क्राइमटॉप-न्यूज़मध्यप्रदेश

इंदौर के कुख्यात बदमाश सलमान लाला की मौत

पुलिस की लिस्ट में था ’25 पैसे का इनामी बदमाश’

Salman Lala: इंदौर में कुख्यात गैंगस्टर सलमान लाला की मौत ने शहर में सनसनी फैला दी है। शव SDRF की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान तालाब से बरामद किया हैं। सलमान लाला हाल ही में पुलिस की गिरफ्त से फरार हुआ था और उसके खिलाफ हत्या, लूट, रंगदारी और NDPS एक्ट जैसे लगभग 32 संगीन मामले दर्ज थे।

Salman Lala
Salman Lala

पुलिस की गिरफ्त से हुआ था फरार

एडिशनल डीसीपी क्राइम ब्रांच राजेश दंडोतिया ने जानकारी दी कि, पिछले हफ्ते क्राइम ब्रांच ने सलमान लाला के कुछ साथियों को पकड़कर पूछताछ की थी। इस पूछताछ में पुलिस को कई अहम सुराग मिले है, पुलिस ने तकनीकी निगरानी के आधार पर सागर और भोपाल रोड पर घेराबंदी कर चार लोगों को गिरफ्तार किया, लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर सलमान भागने में सफल हो गया।

इसके बाद सलमान लगातार लोकेशन बदलकर पुलिस से बचने की कोशिश कर रहा था। घटना की रात पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीमें देर रात तक तलाश करती रहीं, लेकिन सलमान का कोई सुराग नहीं मिला। अगले दिन SDRF की मदद से तलाशी अभियान चलाया गया, इसी दौरान तालाब से सलमान का शव बरामद किया गया।

Salman Lala
Salman Lala

सीहोर के तालाब में डूबने से मौत

शुरुआती जांच में यह साफ हुआ है कि, आरोपी सलमान लाला की मौत डूबने से हुई है, लेकिन पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है ताकि मौत के सही कारणों की पुष्टि हो सके। अधिकारियों ने यह भी बताया कि, सलमान लाला के खिलाफ दर्ज मामलों में हत्या, लूट, रंगदारी और मादक पदार्थों की तस्करी जैसे गंभीर अपराध शामिल हैं।

गौरतलब है कि गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने आरोपियों से दो पिस्टल और एक चाकू बरामद किया था। फिलहाल, पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है और यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि डूबने के पीछे कोई साजिश तो नहीं है, परिजनों को सलमान की मौत की सूचना दे दी गई है।

Capture
एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया (क्राइम ब्रांच )

परिवार ने लगाए एनकाउंटर के आरोप

अपराधी के परिवार का आरोप है कि, यह सीधा एनकाउंटर है पुलिस ने गोली मारकर उसे खत्म किया। सलमान लाला का नाम एमडी ड्रग्स तस्करी और अवैध हथियारों की सप्लाई के बड़े नेटवर्क से जुड़ा था। हाल ही में उसके कई साथी गिरफ्तार हुए थे, जबकि सलमान मौके से पुलिस को चकमा देकर भाग निकला था। पुलिस ने उस पर 25 पैसे का इनाम घोषित करने वाली थी, ताकि अपराधियों में डर और समाज में उसकी बेइज्जती दोनों फैले। अब तालाब में डूबने से हुई मौत को लेकर पुलिस और परिवार के दावों में बड़ा विरोधाभास सामने आया है।

MORE NEWS>>>कैसे बने श्रीगणेश देवताओं में प्रथम पूज्य

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
मेना फोन पर ट्रंप का निमंत्रण को ठुकरा दिया राजा, राज सोनम और वो के बीच उलझी हत्याकांड की कहानी BJP नेता के CNG पंप पर पैसों को लेकर विवाद बढ़ा। ईरान से भारतीयों को रेस्क्यू करने के ऑपरेशन को सरकार ने ‘ऑपरेशन सिंधु’ नाम दिया है।