इंदौर में देवउठनी ग्यारस का पर्व धूमधाम से मनाया गया,देर रात तक शहर में जमकर आतिशबाजी भी हुई,जिसकी वजह से सड़कों पर काफी कचरा इकठ्ठा हो गया,लेकिन सुबह सूरज निकलने से पहले ही इंदौर के सफाई मित्र (Indore’s Safaimitra) मैदान संभाल चुके थे और जब तक लोग सोकर उठे तो शहर की सड़कें पहले की तरह साफ़ हो चुकी थी।
देवउठनी ग्यारस का पर्व भी इंदौर में दीपावली की तरह धूमधाम से मनाया जाता है ,जहां पूजा पाठ के बाद शाम से आतिशबाजी का दौर शुरू हुआ जो रात करीब दो बजे तक जारी रहा। जब शहर के लोग जश्न मनाकर सो गए थे नगर निगम के सफाईमित्र शहर की सड़कों पर उतरे और अपना काम शुरू किया। सुबह 4 बजे से शहर को साफ करने का काम शुरू हुआ और सुबह 6 बजे तक शहर पूरी तरह से साफ़ और पहले की तरह हो चुका था।
निगम आयुक्त शिवम वर्मा शहर की साफ़ सफाई का दौरा करने के लिए सुबह 4 बजे से फिल्ड में मौजूद थे। आतिशबाजी की वजह से हुए कचरे और वायु प्रदुषण को लेकर निगम की टीम ने विशेष अभियान चलाया। (Indore’s Safaimitra) पटाखे से निकले धुंए की वजह से हुए प्रदुषण को रोकने के लिए निगम के द्वारा 6 वाहनों की मदद से शहर में पानी का छिडकाव कराया गया।
More News>>>सिरपुर तालाब के पास निगम की बड़ी कार्रवाई, अवैध गुमटी और मकानों को तोड़ा