जापान के इशिकावा में नए साल के दिन आये 7.6 की तीव्रता के भूकंप से अब तक 48 लोगों की मौत हो चुकी है, वहां 140 आफ्टरशॉक भी दर्ज किए गए हैं। जिनकी तीव्रता 3.4 से 4.6 के बीच रही है। इशिकावा में 200 इमारतें जलकर खाक हो चुकी हैं और 32,500 घरों में बिजली नहीं है। वही, इसी बीच यहां एक और भूकंप की चेतावनी जारी की गई है।
भूकंप से 1.3 मीटर खिसकी जमीन –
जापान की GSI जानकारी देते हुए बताया कि, भूकंप से जापान के नोटो इलाके की जमीन एपिसेंटर से 1.3 मीटर तक पश्चिम की तरफ खिसक गई है। वहीँ, भूकंप प्रभावित इलाकों में लोगों की मदद करने के लिए जापान की सेल्फ डिफेंस फोर्स (SDF) के 10 हजार कर्मचारी तैनात किए गए है और SDF को सबसे पहले नोटो इलाके में भेजा गया हैं।
एक लाख लोगों से घर खाली कराए –
सोमवार रात जापान की सरकार ने एक लाख लोगों को घर खाली करने के आदेश दिए हैं। इन्हें यहाँ से सुरक्षित जगहों पर भेजा गया है। हालांकि, सुनामी की चेतावनी वापस लिए जाने के बाद काफी लोग अपने घर लौट रहे हैं। जापान के सरकारी मीडिया हाउस NHK के मुताबिक, नोटो में 500 लोग पार्किंग में गाड़ियों में फंसे हुए हैं।
वहीं, वेस्ट जापान रेलवे कॉर्पोरेशन के मुताबिक 1400 लोग बुलेट ट्रेन्स में 11 घंटों से फंसे हुए हैं। अधिकारियों ने ट्रैक चेक करने के लिए होकुरिकू शहर से तोयामा के बीच बुलेट ट्रेन रोक दी थीं। हालांकि, कुछ ट्रेन फिर से चालू की गई हैं। लेकिन, ज्यादातर 3 बजे के बाद ही सफर शुरू कर पाएंगी।
लोगों को बचाने के लिए एक हजार सैनिक तैनात –
जापान के रक्षा मंत्री के मुताबिक, मलबे में दबे लोगों को बचाने के लिए सेना के एक हजार सैनिक तैनात किए गए हैं। साथ ही 8 हजार से ज्यादा सैनिकों को स्टैंडबाई पर रखा गया है। नुकसान का मुआयना करने के लिए सेना के 20 विमान काम पर लगाए गए हैं। BBC के मुताबिक 19 अस्पतालों में भी बिजली नहीं होने की वजह से लोगों के इलाज में परेशानी आ रही है।