टॉप-न्यूज़विदेश

लंदन में उड़ान भरते ही विमान क्रैश

साउथेंड हवाई अड्डे से टेकऑफ के तुरंत बाद लगी भीषण आग

London Plane Crash: यूनाइटेड किंगडम की राजधानी लंदन के साउथेंड हवाई अड्डे पर रविवार शाम करीब 4 बजे (स्थानीय समयानुसार) टेकऑफ के कुछ ही देर बाद एक छोटा व्यापारिक विमान ‘बीच बी200 सुपर किंग एयर’ दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे आसमान में काला धुआं उठने लगा और लोगों में हड़कंप मच गया।

London Plane Crash
London Plane Crash

लंदन से नीदरलैंड्स के लेलिस्टैड के लिए जा रहे विमान में रनवे से उड़ान के बाद तुरंत आग लग गई। देखते ही देखते पुलिस और आपातकालीन सेवाएं मौके पर पहुंची लेकिन विमान के अंदर से किसी को भी बचाया नहीं जा सका। प्रतयक्षदर्शी के मुताबिक, दुर्घटनाग्रस्त विमान का नाम ‘बीच बी200 सुपर किंग एअर’ है, जो नीदरलैंड्स के लेलिस्टैड शहर के लिए रवाना होने वाला था।

फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट फ्लाइट रडार के मुताबिक, विमान रनवे से उड़ान भरने के कुछ ही क्षण बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस समय यह स्पष्ट नहीं है कि, विमान में कितने लोग सवार थे। स्काई न्यूज के मुताबिक, एसेक्स पुलिस ने बताया, हमें दोपहर चार बजे सूचना मिली कि एक 12 मीटर लंबे विमान का हादसा हुआ है। सभी आपातकालीन सेवाएं मौके पर काम कर रही हैं और यह काम कई घंटों तक चल सकता है।

London Plane Crash
London Plane Crash

पुलिस ने लोगों से अनुरोध किया है कि, वे घटनास्थल के पास न जाएं, ताकि राहत और जांच कार्य बाधित न हो। फ़िलहाल सभी आपातकालीन सेवाओं के साथ मिलकर काम कर रहे हैं और यह अभियान अगले कुछ घंटों तक जारी रहेगा। सुरक्षा के चलते, रॉचफोर्ड हंड्रेड गोल्फ क्लब और वेस्टक्लिफ रग्बी क्लब को खाली करवा लिया गया है। जैसे ही और जानकारी उपलब्ध होगी, जनता को सूचित किया जाएगा।

MORE NEWS>>>चीन का महाबली हथियार DF-5B

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
मेना फोन पर ट्रंप का निमंत्रण को ठुकरा दिया राजा, राज सोनम और वो के बीच उलझी हत्याकांड की कहानी BJP नेता के CNG पंप पर पैसों को लेकर विवाद बढ़ा। ईरान से भारतीयों को रेस्क्यू करने के ऑपरेशन को सरकार ने ‘ऑपरेशन सिंधु’ नाम दिया है।