टॉप-न्यूज़मध्यप्रदेश

MP Weather 3 January 2026: मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड और घना कोहरा, दिल्ली रूट की ट्रेनें 10 घंटे तक लेट

मध्यप्रदेश में नए साल 2026 की शुरुआत कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के साथ हुई है, जिससे आम जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। उत्तर भारत से आ रही सर्द हवाओं और पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता ने प्रदेश को शीतलहर की चपेट में ले लिया है। सुबह और रात के समय घना कोहरा छाने से दृश्यता बेहद कम हो गई है, जिसका सीधा असर रेल और सड़क यातायात पर देखने को मिल रहा है।

🌫️ कोहरे की चादर में ढका पूरा प्रदेश

शुक्रवार को मध्यप्रदेश के करीब 16 जिलों में घना कोहरा छाया रहा। दतिया जिला सबसे ज्यादा प्रभावित रहा, जहां विजिबिलिटी घटकर मात्र 50 मीटर रह गई। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन, शहडोल और रीवा जैसे बड़े शहरों में भी सुबह के समय धुंध की मोटी परत नजर आई। पहाड़ी राज्यों में हो रही बर्फबारी का असर अब मैदानी इलाकों में साफ महसूस किया जा रहा है।

🚆 ट्रेनें लेट, यात्रियों की बढ़ी परेशानी

कोहरे का सबसे बड़ा असर रेल यातायात पर पड़ा है। दिल्ली रूट की कई प्रमुख ट्रेनें अपने निर्धारित समय से 8 से 10 घंटे देरी से चल रही हैं। मालवा एक्सप्रेस, शताब्दी एक्सप्रेस, सचखंड एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों के यात्री घंटों प्लेटफॉर्म पर इंतजार करने को मजबूर हैं। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए ट्रेनों की रफ्तार कम की गई है।

🚗 सड़कों पर धीमी रफ्तार, सन्नाटा

सड़क यातायात भी बुरी तरह प्रभावित हुआ है। शहडोल, सतना, रीवा और ग्वालियर संभाग के कई इलाकों में सुबह के समय कुछ मीटर आगे का रास्ता तक दिखाई नहीं दे रहा था। वाहन चालक फॉग लाइट और हेडलाइट जलाकर बेहद सावधानी से चलते नजर आए। कड़ाके की ठंड के कारण लोग घरों में ही दुबके रहे, जिससे बाजारों और सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा।

❄️ पचमढ़ी और कल्याणपुर में रिकॉर्ड ठंड

मौसम विभाग के मुताबिक, पचमढ़ी और शहडोल का कल्याणपुर प्रदेश के सबसे ठंडे स्थानों में शामिल रहे। तापमान सामान्य से काफी नीचे दर्ज किया गया। भोपाल, इंदौर और उज्जैन में भी ठंडी हवाओं ने लोगों को कंपकंपाने पर मजबूर कर दिया।

⚠️ शीतलहर और कोल्ड डे का अलर्ट

मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि 5 जनवरी तक उत्तरी जिलों में घना कोहरा और शीतलहर बनी रह सकती है। सुबह और रात के समय ‘कोल्ड डे’ की स्थिति रहने की संभावना है। विशेषज्ञों ने लोगों को अनावश्यक यात्रा से बचने और ठंड से बचाव के उपाय अपनाने की सलाह दी है।

MORE NEWS>>>इंदौर के भागीरथपुरा में दूषित पानी का खौफ, 15 मौतों के बाद भी टैंकर के पानी पर भरोसा नहीं कर रहे लोग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close