टॉप-न्यूज़धर्ममध्यप्रदेश

सावन के अंतिम सोमवार पर महाँकाल की भव्य सवारी

उज्जैन में तोपों की सलामी संग गूंजे हर हर महादेव के जयघोष

Mahakal Sawari: आज श्रावण मास का अंतिम सोमवार है और उज्जैन नगरी आज फिर भोले की भक्ति में डूबी हुई है। राजाधिराज महाँकाल सरकार आज चंद्रमौलेश्वर स्वरूप में नगर भ्रमण पर निकल रहे हैं। सुबह से ही महाकाल मंदिर में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ा हुआ है। पूरा परिसर “हर हर महादेव” और “जय श्री महाकाल” के जयघोषों से गूंज रहा है।

Mahakal Sawari
श्रीमहांकालेश्वर ज्योतिर्लिंग

आज शाम 4 बजे सभा मंडप से रजत पालकी में बाबा चंद्रमौलेश्वर स्वरूप में, गजराज पर मनमहेश, गरुड़ रथ पर शिव तांडव, नंदी रथ पर उमा-महेश की सवारी प्रारंभ होगी। परंपरागत मार्ग से होती हुई यह शोभायात्रा रामघाट पर पहुंचेगी, जहां शिप्रा जल से अभिषेक किया जाएगा। तोपों की सलामी, घुड़सवार दस्ते, भजन मंडलियां, और श्रद्धालुओं की आस्था इस दिव्य यात्रा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। हर वर्ष की तरह इस बार भी महाकाल की यह अंतिम सवारी अपने भक्तों को आशीर्वाद देने, उनके सुख-दुख जानने और आध्यात्मिक ऊर्जा प्रदान करने निकली है।

Mahakal Sawari
Mahakal Sawari

इस बार श्रावण-भाद्रपद मास में भगवान महाँकाल की छह सवारियां निकाली जानी हैं। ऐसे में श्रावण मास की चार सवारियों के बाद दो सवारी भाद्रपद मास में 11 व 18 अगस्त को निकाली जाएंगी। वहीँ, ओंकारेश्वर में दोपहर में भगवान ओंकारेश्वर व ममलेश्वर की महासवारी निकाली जाएगी जहाँ, भगवान चांदी की पालकी में सवार होकर नगर भ्रमण पर निकलेंगे और अभिषेक-पूजन के बाद नौका विहार भी करेंगे।

Mahakal Sawari
Mahakal Sawari

श्रावण मास के अंतिम सोमवार को देशभर के प्रमुख शिवालयों में आस्था का ज्वार देखने को मिला। वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में भक्तों की पांच किलोमीटर लंबी लाइन लगी रही। बारिश और बाढ़ के बावजूद श्रद्धालु भगवान के दर्शन को डटे रहे।

MORE NEWS>>>सोमवार के दिन पढ़ें यह व्रत कथा, आखिर कैसे भगवन शिव की कृपा से मिला साहूकार के बेटे को लम्बी उम्र का वरदान

Mahakal Sawari
श्रीमहांकालेश्वर मंदिर, उज्जैन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
मेना फोन पर ट्रंप का निमंत्रण को ठुकरा दिया राजा, राज सोनम और वो के बीच उलझी हत्याकांड की कहानी BJP नेता के CNG पंप पर पैसों को लेकर विवाद बढ़ा। ईरान से भारतीयों को रेस्क्यू करने के ऑपरेशन को सरकार ने ‘ऑपरेशन सिंधु’ नाम दिया है।