मामूली बाइक टक्कर पर बवाल: समझाइश देने पर भड़के युवकों ने नाबालिग की गर्दन में घोंपा चाकू, CCTV फुटेज आया सामने

उज्जैन जिले की महिदपुर तहसील से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां मामूली बाइक टक्कर को लेकर हुए विवाद में तीन युवकों ने एक नाबालिग पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में चाकू सीधे नाबालिग की गर्दन में जा धंसा, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। गंभीर हालत में घायल नाबालिग को गर्दन में फंसे चाकू के साथ इलाज के लिए उज्जैन रेफर किया गया। इस घटना के सीसीटीवी फुटेज और अस्पताल का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
🚨 दर्जी बाखल क्षेत्र में हुआ हमला, घर लौट रहे थे दो दोस्त
यह घटना उज्जैन से करीब 45 किलोमीटर दूर महिदपुर तहसील के दर्जी बाखल क्षेत्र में हुई। जानकारी के अनुसार, नाबालिग अपने दोस्त अरशान खान के साथ किराना दुकान से सामान लेकर घर लौट रहा था। इसी दौरान सामने से आ रहे बाइक सवार तीन युवकों की बाइक नाबालिग से टकरा गई।
नाबालिग ने जब युवकों से ध्यान से बाइक चलाने की बात कही, तो वे भड़क गए। मामूली कहासुनी ने देखते ही देखते हिंसक रूप ले लिया और बात मारपीट तक पहुंच गई।
🔪 विवाद बढ़ते ही चाकू से हमला, मौके से फरार हुए आरोपी
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, विवाद के दौरान बाइक सवार युवकों ने अचानक चाकू निकाला और नाबालिग पर हमला कर दिया। एक युवक ने चाकू सीधे उसकी गर्दन में घोंप दिया, जो वहीं फंस गया। वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए।
घायल नाबालिग को पहले महिदपुर अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उज्जैन रेफर कर दिया गया।
📹 CCTV और अस्पताल का वीडियो वायरल
गुरुवार को घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि तीन युवक नाबालिग को घेरकर उस पर हमला कर रहे हैं और फिर भाग जाते हैं। इसके अलावा उज्जैन अस्पताल का एक वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें नाबालिग दर्द से कराहता हुआ गर्दन में फंसे चाकू के साथ खड़ा नजर आ रहा है। यह दृश्य देखकर हर कोई सिहर उठा।
👮 पुलिस ने दर्ज किया मामला, आरोपियों की तलाश जारी
अरशान खान की शिकायत पर पुलिस ने तीन अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान और तलाश में जुटी है। फिलहाल पुलिस का कहना है कि घायल नाबालिग की हालत खतरे से बाहर है।
⚠️ मामूली विवाद बना जानलेवा
यह घटना एक बार फिर बताती है कि किस तरह छोटी-सी बात पर गुस्सा और हिंसा जानलेवा रूप ले सकती है। स्थानीय लोगों में घटना को लेकर आक्रोश है और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की जा रही है।





