टॉप-न्यूज़मध्यप्रदेश

इंदौर में MP Growth Conclave 2025 का भव्य आयोजन

स्मार्ट सिटी, हाउसिंग बोर्ड, मेट्रो सहित प्रमुख प्रदर्शनी भी लगेगी

MP Growth Conclave 2025: इंदौर शहर एक बार फिर प्रदेश के विकास विजन का गवाह बनने जा रहा है। “मध्यप्रदेश ग्रोथ कॉन्क्लेव 2025 – सिटीज ऑफ टुमॉरो” का आयोजन 11 जुलाई को ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में किया जा रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इस महत्वपूर्ण आयोजन का शुभारंभ दोपहर 3 बजे दीप प्रज्ज्वलन के साथ करेंगे।

MP Growth Conclave 2025
MP Growth Conclave 2025

इससे पहले वे 1:30 बजे एक्जीबिशन का अवलोकन करेंगे और विशिष्ट अतिथियों के साथ बैठक करेंगे। कॉन्क्लेव का फोकस शहरी विकास के ब्लूप्रिंट और भविष्य की योजनाओं पर केंद्रित होगा। इसमें होटल, पर्यटन, रियल एस्टेट और इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्रों से जुड़े देशभर के 1500 से अधिक निवेशकों, उद्योगपतियों और कॉर्पोरेट प्रतिनिधियों की भागीदारी होगी।

MP Growth Conclave 2025
CM Dr. Mohan Yadav

मुख्यमंत्री विशेष रूप से रियल एस्टेट क्षेत्र के निवेशकों से संवाद करेंगे। इस मौके पर नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और विभागीय वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। आयोजन में क्रेडाई, स्मार्ट सिटी, हाउसिंग बोर्ड और मेट्रो परियोजना सहित कई संस्थाओं की प्रदर्शनी भी लगाई जा रही है।

MORE NEWS>>>कौन हैं असम की ‘वायरल गर्ल’ अर्चिता फुकन?

रुवार सुबह दिल्ली-NCR में एक बार फिर धरती हिली। हरियाणा के झज्जर जिले में रिक्टर स्केल पर 4.4 तीव्रता का भूकंप आया, जिसके झटके दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, राजस्थान और हरियाणा के कई जिलों में 10 सेकेंड तक महसूस किए गए। जींद, बहादुरगढ़, नोएडा और गुरुग्राम समेत आसपास के क्षेत्रों में लोग घबराकर घरों से बाहर निकल आए। राहत की बात यह रही कि किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर सामने नहीं आई।

MORE NEWS>>>दिल्ली-NCR में भूकंप के झटके

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
मेना फोन पर ट्रंप का निमंत्रण को ठुकरा दिया राजा, राज सोनम और वो के बीच उलझी हत्याकांड की कहानी BJP नेता के CNG पंप पर पैसों को लेकर विवाद बढ़ा। ईरान से भारतीयों को रेस्क्यू करने के ऑपरेशन को सरकार ने ‘ऑपरेशन सिंधु’ नाम दिया है।