खेलटॉप-न्यूज़राजनीति

MPCA की अहम AGM बैठक आज

खजराना गणेश मंदिर पहुंचे सिंधिया पिता–पुत्र

MPCA New President: मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (MPCA) में आज एक बड़ा बदलाव होने जा रहा है। इंदौर में आयोजित वार्षिक आमसभा में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके बेटे महाआर्यमन सिंधिया पहुंचे। MPCA के गेट पर उनका स्वागत पूर्व मंत्री इमरती देवी ने किया। इस मौके पर सिंधिया समर्थकों में खासा उत्साह देखने को मिला।

MPCA New President
MPCA New President

आज के AGM में औपचारिक तौर पर महाआर्यमन सिंधिया को MPCA का अध्यक्ष घोषित किया जाएगा। क्रिकेट की राजनीति में सिंधिया परिवार का वर्चस्व एक बार फिर साबित होने जा रहा है। पहले माधवराव सिंधिया और अब ज्योतिरादित्य सिंधिया इस संस्था में सक्रिय रहे हैं, और अब महाआर्यमन तीसरी पीढ़ी के तौर पर कमान संभालेंगे। क्रिकेट की राजनीति और संगठन की आंतरिक खींचतान के बीच महाआर्यमन की ताजपोशी MPCA के लिए नए अध्याय की शुरुआत मानी जा रही है।

खजराना गणेश मंदिर पहुंचे सिंधिया पिता–पुत्र

इंदौर में आज सिंधिया परिवार की एक खास झलक देखने को मिली। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने पुत्र महाआर्यमन सिंधिया के साथ खजराना गणेश मंदिर पहुंचे। महाआर्यमन सिंधिया आज MPCA अध्यक्ष पद पर निर्विरोध ताजपोशी से पहले भगवान गणेश का आशीर्वाद लेने पहुंचे।

MPCA New President
MPCA New President

इस मौके पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि, “भगवान गणेश का आशीर्वाद सब पर रहे, हम सबके जीवन में सुख-शांति और समृद्धि बनी रहे।” समर्थकों की भारी भीड़ के बीच सिंधिया परिवार ने विधि-विधान से पूजा अर्चना की। महाआर्यमन सिंधिया की यह ताजपोशी केवल क्रिकेट संगठन की औपचारिकता नहीं, बल्कि सिंधिया परिवार की तीसरी पीढ़ी के नेतृत्व की शुरुआत मानी जा रही है।

MORE NEWS>>>इंदौर के एमवाय अस्पताल में चूहों का आतंक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
मेना फोन पर ट्रंप का निमंत्रण को ठुकरा दिया राजा, राज सोनम और वो के बीच उलझी हत्याकांड की कहानी BJP नेता के CNG पंप पर पैसों को लेकर विवाद बढ़ा। ईरान से भारतीयों को रेस्क्यू करने के ऑपरेशन को सरकार ने ‘ऑपरेशन सिंधु’ नाम दिया है।