टॉप-न्यूज़मध्यप्रदेशराजनीति

24 नवंबर 2025 की इंदौर की बड़ी और महत्वपूर्ण खबरें आपके लिए एक ही जगह, संपूर्ण विवरण के साथ प्रस्तुत हैं।

24 नवंबर 2025 की इंदौर की बड़ी और महत्वपूर्ण खबरें आपके लिए एक ही जगह, संपूर्ण विवरण के साथ प्रस्तुत हैं।

1. दिग्विजय सिंह का प्रधानमंत्री पर निशाना

इंदौर में रविवार दोपहर 2:16 बजे दिए गए बयान में राज्यसभा सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एसएआर को लेकर तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ने चुनाव आयोग की साख बचाने के लिए पूर्व IAS, IPS और न्यायाधीशों से हस्ताक्षर करवाए, जिनमें से कई पर भ्रष्टाचार के आरोप हैं। दिग्विजय ने कहा कि ऐसे लोग BJP और RSS से जुड़े होने के कारण चुनाव आयोग का पक्ष ले रहे हैं।


2. बाणगंगा में वाइन शॉप के खिलाफ महिलाओं का प्रदर्शन

इंदौर के बाणगंगा क्षेत्र में महिलाओं और बच्चों ने एक वाइन शॉप बंद कराने की मांग को लेकर ज़ोरदार विरोध-प्रदर्शन किया। स्थानीय रहवासियों ने बताया कि दुकान खुलने के बाद से क्षेत्र का माहौल असुरक्षित हो गया है। शिकायतें पुलिस, प्रशासन और हाईकोर्ट तक पहुंचाने के बाद भी कार्रवाई नहीं हुई। प्रदर्शनकारियों ने चेताया कि यदि जल्द कार्रवाई न हुई तो बड़ा जनांदोलन होगा।


3. मौसम ने बदली करवट—ठंड तेज, बादल घिरने की संभावना

कड़ाके की ठंड के बीच प्रदेश के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। अगले पांच दिन शीतलहर का अलर्ट नहीं है, लेकिन चक्रवात और निम्न-दाब क्षेत्र के प्रभाव से दक्षिणी हिस्सों में बादल छा सकते हैं। यदि सिस्टम सक्रिय हुआ तो बूंदाबांदी हो सकती है। इंदौर में नवंबर के दूसरे सप्ताह से पारा 10–12°C के बीच जाता है, जिससे रातें काफी ठंडी रहती हैं।


4. शादी में आए परिवार की कार से चोरी—45 हजार नकद व ज्वेलरी गायब

इंदौर के सदर बाजार थाना क्षेत्र में किला मैदान के सामने खड़ी एक कार का शीशा तोड़कर अज्ञात चोरों ने 45 हजार रुपए नकद और सोने के आभूषण चुरा लिए। पीड़ित खरगोन से एक शादी में शामिल होने आए थे। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।


5. महू में चूरी और मुर्रम से भरे दो डंपर जब्त

इंदौर कलेक्टर के निर्देश पर महू एसडीएम राकेश परमार ने टीही गांव के पास चूरी और मुर्रम से भरे दो डंपर पकड़े। ड्राइवर किसी भी वैध दस्तावेज़ को प्रस्तुत नहीं कर पाए, जिसके बाद वाहनों को जब्त कर किशनगंज थाने में खड़ा करवाया गया। केस खनिज विभाग को सौंपा गया है।


6. गुरु गोविंद सिंह मार्ग का काम फिर शुरू करवाने की मांग

पूर्व महापौर कृष्णमुरारी मोघे और सिख समाज का प्रतिनिधिमंडल आज कलेक्टर शिवम वर्मा से मिला। चोइथराम क्षेत्र में गुरु गोविंद सिंह के नाम पर प्रस्तावित मार्ग और भव्य द्वार का काम रुका हुआ है। मोघे ने आवेदन देकर कार्य पुनः शुरू कराने की मांग की।


7. पातालपानी–कालाकुंड हेरिटेज ट्रेन अस्थायी रूप से बंद

ठंड में यात्रियों की संख्या घटने के कारण मध्यप्रदेश की एकमात्र हेरिटेज ट्रेन का संचालन अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। रेलवे PRO खेमराज मीना ने बताया कि मौसम सुधरने पर ट्रेन दोबारा चलाई जाएगी।


8. हेलमेट अभियान—15 हजार से अधिक दोपहिया चालकों पर कार्रवाई

पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह के निर्देश पर शहर में हेलमेट जागरूकता अभियान तेज़ है। नियम तोड़ने वालों पर अब तक 15 हजार से अधिक चालान काटे गए। कई स्थानों पर चालान के बाद लोगों को हेलमेट भी बांटे गए।


9. आयुक्त ने बाणगंगा क्षेत्र का निरीक्षण किया—पुराने वाहन हटाए

नगर निगम आयुक्त दिलीप कुमार यादव ने पार्षद राहुल जायसवाल के साथ वार्ड-9 का निरीक्षण किया। सड़कों पर खड़े पुराने वाहनों को तुरंत हटवाया गया। भंडारे का कचरा फैला मिला, जिस पर दरोगा को फटकार लगाई गई। आयुक्त ने कमला नेहरू नगर की प्राचीन बावड़ी की सफाई कराने के निर्देश भी दिए।

MORE NEWS>>>रियल एस्टेट, होटल, प्रोडक्शन—बिजनेस में भी ‘ही-मैन’ रहे धर्मेंद्र, जानें कहां-कहां लगाया था पैसा 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close