क्राइमटॉप-न्यूज़

देश में 100 घंटे में दूसरा धमाका

300 फीट दूर तक मिले इंसानी अवशेष

Naugam Blast: दक्षिण श्रीनगर के नौगाम पुलिस स्टेशन में शुक्रवार रात ऐसा हादसा हुआ जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। थाने के भीतर जब्त किए गए विस्फोटकों की जांच चल ही रही थी कि अचानक एक भीषण धमाका हो गया। धमाके की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनी गई और पूरा इलाका दहल उठा।

Naugam Blast
Naugam Blast

विस्फोट इतना जोरदार था कि थाने की इमारत का बड़ा हिस्सा मलबे में तब्दील हो गया, कई गाड़ियाँ जलकर राख हो गईं और आसपास के घरों को भी भारी नुकसान पहुंचा। इस हादसे में 9 लोगों की मौत और 29 से ज़्यादा लोग घायल हो गए, साथ ही थाने की इमारत का बड़ा हिस्सा ढह गया, कई वाहन धू-धू कर जल उठे और 300 फीट दूर तक इंसानी अवशेष बिखरे मिले।

Naugam Blast
Naugam Blast

इलाके में हाई अलर्ट, सुरक्षा हुई कड़ी

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह आतंकी हमला नहीं, बल्कि दिल्ली विस्फोट केस से जुड़े “व्हाइट कॉलर टेरर मॉड्यूल” से जब्त किए गए विस्फोटकों की जांच के दौरान हुआ दुर्घटनात्मक धमाका था। हरियाणा के फ़रीदाबाद से पकड़ी गई यह सामग्री पुलिस और फॉरेंसिक टीम जांच कर रही थी।

Naugam Blast
Naugam Blast

धमाके के बाद पूरा इलाका सील कर दिया गया है, सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और घायलों का इलाज श्रीनगर के अस्पतालों में जारी है।दक्षिण श्रीनगर के नौगाम पुलिस स्टेशन में शुक्रवार रात वह सब हुआ जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। यहां एक ऐसा भीषण धमाका जिसने पूरे इलाके को दहला दिया और इसकी गूंज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी।

 MORE NEWS>>>धीरेंद्र शास्त्री की तबीयत अचानक बिगड़ी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
मेना फोन पर ट्रंप का निमंत्रण को ठुकरा दिया राजा, राज सोनम और वो के बीच उलझी हत्याकांड की कहानी BJP नेता के CNG पंप पर पैसों को लेकर विवाद बढ़ा। ईरान से भारतीयों को रेस्क्यू करने के ऑपरेशन को सरकार ने ‘ऑपरेशन सिंधु’ नाम दिया है।