दिल्ली में NDA संसदीय दल की बैठक सम्पन्न
प्रधानमंत्री ने राधाकृष्णन को सम्मानित किया

NDA Meeting: दिल्ली में NDA संसदीय दल की बैठक आयोजित की गई, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहे। बैठक के दौरान महाराष्ट्र के राज्यपाल और वरिष्ठ नेता सी.पी. राधाकृष्णन को NDA की ओर से उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किया गया। इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने राधाकृष्णन को सम्मानित किया और उन्हें नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएँ दीं। बैठक में NDA नेताओं ने एकजुट होकर राधाकृष्णन के पक्ष में समर्थन जताया और चुनाव में जीत को लेकर विश्वास प्रकट किया।

संसद के बाहर INDIA गठबंधन का प्रदर्शन
संसद के बाहर INDIA गठबंधन ने आज जोरदार प्रदर्शन किया। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने चुनाव आयोग पर निशाना साधते हुए कहा कि आयोग अपनी संवैधानिक ज़िम्मेदारी से भाग नहीं सकता। उन्होंने आरोप लगाया कि Free & Fair Elections पर उठे गंभीर सवालों की जांच होनी चाहिए, न कि विपक्ष को डराया-धमकाया जाए। खड़गे ने साफ किया कि सड़क से संसद तक वोट अधिकार की लड़ाई जारी रहेगी और विपक्ष चुनाव प्रक्रिया की पारदर्शिता को लेकर आंदोलन तेज करेगा।
