Bihar Elections 2025: बिहार चुनाव 2025 की मतगणना में शुरुआती रुझानों ने NDA खेमे को बड़ा फायदा दिखा दिया है। नीतीश कुमार की सरकार एक बार फिर वापसी की ओर बढ़ती नज़र आ रही है, जबकि RJD-कांग्रेस का महागठबंधन अपेक्षा से काफी पीछे दिख रहा है।

BJP ने दावा किया है कि इस बार महिला और युवा वोट निर्णायक साबित हुए हैं और जनता ने जंगलराज की वापसी को सख्ती से खारिज किया है। दावा है कि मौजूदा रुझानों के आधार पर NDA 160 से 170 सीटों के बीच जबरदस्त जीत हासिल कर सकता है। प्रशासन मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हुए है।

NDA को बढ़त JDU दफ्तर में हलचल
मतगणना जारी है और शुरुआती रुझानों में एनडीए स्पष्ट बढ़त बनाता दिखाई दे रहा है। इसी बढ़त के संकेतों के बीच पटना स्थित जेडीयू दफ्तर में हलचल तेज हो गई है। पार्टी के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता वहां पहुंचना शुरू हो गए हैं, जिससे माहौल में उत्साह साफ झलक रहा है। जेडीयू में यह माना जा रहा है कि मतदाताओं ने एक बार फिर स्थिर सरकार के नाम पर भरोसा जताया है।

मतगणना तेज, साफ होने लगी तस्वीर
नीतीश कुमार की अगुवाई में एनडीए खेमे को महिलाओं, ओबीसी और युवा वोटरों का बड़ा समर्थन मिलने की चर्चा भी तेज है। दूसरी ओर, महागठबंधन अभी शुरुआती दौर में पिछड़ता दिख रहा है और उनकी ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। जैसे-जैसे ईवीएम के ट्रेंड सामने आ रहे हैं, जेडीयू दफ्तर में जश्न की तैयारियां भी बढ़ने लगी हैं। सभी की निगाहें अब अगले कुछ घंटों पर टिकी हैं, जब तस्वीर पूरी तरह साफ हो जाएगी।





