अजब-गजबखेलटॉप-न्यूज़

Fact Check: क्या पाकिस्तान में मैन ऑफ द मैच को मिला बकरा और तेल? जानिए वायरल वीडियो की सच्चाई

Fact Check: क्या पाकिस्तान में मैन ऑफ द मैच को मिला बकरा और तेल? जानिए वायरल वीडियो की सच्चाई

सोशल मीडिया पर इन दिनों पाकिस्तान क्रिकेट से जुड़ा एक अजीबोगरीब वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान में एक क्रिकेट मैच के दौरान मैन ऑफ द मैच बनने वाले खिलाड़ी को इनाम में एक बकरा और दो बोतल तेल दिए गए। वीडियो में एक खिलाड़ी पाकिस्तान की जर्सी में पुरस्कार लेते हुए दिखाई देता है और उसके सामने बकरा खड़ा किया जाता है, जबकि साथ में तेल की बोतलें भी दी जाती हैं।

वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर पाकिस्तान क्रिकेट का मज़ाक उड़ाया जाने लगा। कई यूज़र्स ने इसे पाकिस्तान क्रिकेट के गिरते स्तर से जोड़ दिया, तो कुछ ने इसे वहां की आर्थिक स्थिति पर तंज कसने का ज़रिया बना लिया। लेकिन सवाल यह है कि क्या वाकई पाकिस्तान में ऐसा कोई इनाम दिया गया था?

फैक्ट चेक में क्या निकला?

इस वायरल वीडियो की जब पड़ताल की गई, तो सच्चाई कुछ और ही निकली।  फैक्ट-चेक टीम ने जांच के बाद बताया कि यह वीडियो पूरी तरह फर्जी है और इसे AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) की मदद से तैयार किया गया है।
यानी पाकिस्तान में किसी भी आधिकारिक क्रिकेट मैच में मैन ऑफ द मैच को बकरा और तेल देने की घटना कभी हुई ही नहीं

वीडियो में दिखाई दे रही गतिविधियां असली मैच की नहीं हैं, बल्कि एडिटिंग और AI टूल्स के ज़रिए बनाई गई हैं। इस तरह के वीडियो का मकसद सिर्फ़ भ्रम फैलाना और ट्रोलिंग को बढ़ावा देना होता है।

लेकिन PSL में अजीब तोहफों की सच्ची घटनाएं

हालांकि यह वीडियो फेक है, लेकिन यह भी सच है कि पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में खिलाड़ियों को कई बार पारंपरिक ट्रॉफी के बजाय अनोखे तोहफे दिए गए हैं।

  • कराची किंग्स के खिलाड़ी जेम्स विंस ने मुल्तान सुल्तान के खिलाफ शानदार शतक लगाया था, जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच बनने पर हेयर ड्रायर गिफ्ट किया गया।

  • वहीं कराची किंग्स के ही ऑलराउंडर हसन अली को मैच जिताने वाले प्रदर्शन के लिए ट्रिमर इनाम में दिया गया था।

ये दोनों घटनाएं पूरी तरह वास्तविक हैं और इनके वीडियो व तस्वीरें भी उपलब्ध हैं। हालांकि ये इनाम थोड़े अजीब ज़रूर लगते हैं, लेकिन इनका वायरल बकरे वाले वीडियो से कोई संबंध नहीं है

MORE NEWS>>>बांग्लादेश: उस्मान हादी के जनाज़े में उमड़ा जनसैलाब, ढाका में मौजूद रहे मोहम्मद यूनुस; एक दिन का राजकीय शोक घोषित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close