टॉप-न्यूज़राजनीतिविदेश
पीएम मोदी पहुंचे नामीबिया राष्ट्रपति से होगी मुलाकात
नामीबिया से यूरेनियम निर्यात पर विचार करेगा भारत

PM Modi Namibia Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने विदेश दौरे के अंतिम चरण में अफ्रीकी देश नामीबिया पहुंचे हैं, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। भारत के उच्चायुक्त राहुल श्रीवास्तव के अनुसार इस यात्रा से भारत-नामीबिया संबंधों को नई गति मिलेगी।

पीएम मोदी यहां राष्ट्रपति नेतुम्बो नांदी-नडाईत्वा से प्रतिनिधिमंडल स्तरीय वार्ता करेंगे। चर्चा के मुख्य बिंदुओं में खनिज संसाधनों, रक्षा सहयोग, व्यापार, निवेश और यूरेनियम निर्यात की संभावनाएं प्रमुख हैं।

भारत-नामीबिया के यूरेनियम, तेल और गैस संसाधनों में रुचि रखता है। इसके अलावा ‘प्रोजेक्ट चीता-2’ की भी शुरुआत हो सकती है, जिससे भारत में जैव विविधता को और मजबूती मिलेगी। पीएम मोदी नामीबिया की संसद को संबोधित करेंगे और ‘हीरोज एकर’ जाकर स्वतंत्रता सेनानी डॉ. सैम नुजोमा को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। नामीबिया ने ‘वॉयस ऑफ ग्लोबल साउथ’ सम्मेलन में लगातार भागीदारी कर भारत का समर्थन किया है। साथ ही पीएम मोदी वहां बसे भारतीय समुदाय से भी मुलाकात करेंगे।
