टॉप-न्यूज़राजनीतिविदेश

पीएम मोदी पहुंचे नामीबिया राष्ट्रपति से होगी मुलाकात

नामीबिया से यूरेनियम निर्यात पर विचार करेगा भारत

PM Modi Namibia Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने विदेश दौरे के अंतिम चरण में अफ्रीकी देश नामीबिया पहुंचे हैं, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। भारत के उच्चायुक्त राहुल श्रीवास्तव के अनुसार इस यात्रा से भारत-नामीबिया संबंधों को नई गति मिलेगी।

PM Modi Namibia Visit
PM Modi Namibia Visit

पीएम मोदी यहां राष्ट्रपति नेतुम्बो नांदी-नडाईत्वा से प्रतिनिधिमंडल स्तरीय वार्ता करेंगे। चर्चा के मुख्य बिंदुओं में खनिज संसाधनों, रक्षा सहयोग, व्यापार, निवेश और यूरेनियम निर्यात की संभावनाएं प्रमुख हैं।

PM Modi Namibia Visit
PM Modi Namibia Visit

भारत-नामीबिया के यूरेनियम, तेल और गैस संसाधनों में रुचि रखता है। इसके अलावा ‘प्रोजेक्ट चीता-2’ की भी शुरुआत हो सकती है, जिससे भारत में जैव विविधता को और मजबूती मिलेगी। पीएम मोदी नामीबिया की संसद को संबोधित करेंगे और ‘हीरोज एकर’ जाकर स्वतंत्रता सेनानी डॉ. सैम नुजोमा को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। नामीबिया ने ‘वॉयस ऑफ ग्लोबल साउथ’ सम्मेलन में लगातार भागीदारी कर भारत का समर्थन किया है। साथ ही पीएम मोदी वहां बसे भारतीय समुदाय से भी मुलाकात करेंगे।

PM Modi Namibia Visit
PM Modi Namibia Visit

पटना में राहुल गांधी की अगुवाई में चक्का जाम

बिहार में विशेष वोटर लिस्ट संशोधन (SIR) को लेकर बवाल मच गया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और आरजेडी के तेजस्वी यादव इस मुद्दे पर आज 9 जुलाई को पटना में चक्का जाम कर रहे हैं। विपक्षी गठबंधन का आरोप है कि, इस संशोधन के जरिए गरीबों, प्रवासी मजदूरों, बुजुर्गों और विकलांगों को मतदाता सूची से हटाने की तैयारी की जा रही है।

तेजस्वी यादव ने इसे सीधा लोकतंत्र पर हमला बताया है और प्रधानमंत्री मोदी व चुनाव आयोग पर निशाना साधा है। RJD और कांग्रेस ने इस प्रक्रिया को असंवैधानिक बताते हुए सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है, जिसकी सुनवाई 10 जुलाई को होगी। वहीं, आंदोलन में अब केंद्र की नई लेबर कोड को भी जोड़ा गया है, जिससे मजदूर संगठनों को भी समर्थन मिला है। पटना में आज का विरोध मार्च चुनावी माहौल में एक बड़े विरोध के रूप में देखा जा रहा है। राहुल गांधी खुद इसमें शामिल हो रहे हैं, जो इसे राष्ट्रीय मुद्दा बनाने की रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है। अब सबकी नजर सुप्रीम कोर्ट के रुख और चुनाव आयोग की अगली चाल पर टिकी है।

MORE NEWS>>>महिसागर नदी पर बना 43 साल पुराना ब्रिज टूटा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
मेना फोन पर ट्रंप का निमंत्रण को ठुकरा दिया राजा, राज सोनम और वो के बीच उलझी हत्याकांड की कहानी BJP नेता के CNG पंप पर पैसों को लेकर विवाद बढ़ा। ईरान से भारतीयों को रेस्क्यू करने के ऑपरेशन को सरकार ने ‘ऑपरेशन सिंधु’ नाम दिया है।