उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर सियासी सस्पेंस बरकरार
INDIA गठबंधन का उम्मीदवार कौन होगा आज खुलेगा राज

Vice President: देश की सियासत अब राष्ट्रपति भवन की अगली सीढ़ी पर आ गई है। एनडीए ने महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन पर दांव खेलकर खेल को दिलचस्प बना दिया है। बीजेपी के रणनीतिकारों का मानना है कि राधाकृष्णन की छवि साफ-सुथरी और सुलझी हुई है, साथ ही दक्षिण भारत से आने की वजह से पार्टी दक्षिण में भी एक बड़ा राजनीतिक संदेश देना चाहती है।

विपक्षी INDIA गठबंधन ने अभी तक अपना पत्ता नहीं खोला है। आज दोपहर मल्लिकार्जुन खरगे के घर पर बड़ी बैठक बुलाई गई. सूत्रों के हवाले से खबर है कि विपक्ष एक ऐसा चेहरा लाना चाहता है जो बीजेपी के खिलाफ वैचारिक संघर्ष का प्रतीक बने। इस चर्चा में कई नाम तैर रहे हैं जिनमें इसरो के पूर्व वैज्ञानिक मैलस्वामी अन्नादुरई, जिन्होंने चंद्रयान-1 की कमान संभाली थी।

कई नाम चर्चा में
DMK सांसद तिरुचि सिवा, जिनका दक्षिण भारत में बड़ा असर माना जाता है। महात्मा गांधी के परपोते और इतिहासकार तुषार गांधी, ताकि यह चुनाव सीधा आदर्श बनाम सत्ता की लड़ाई के तौर पर दिखे। और खबर ये भी है कि महाराष्ट्र से किसी दलित बुद्धिजीवी को भी विपक्ष उतार सकता है, ताकि सामाजिक समीकरण को साधा जा सके।

इधर, NDA उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन भी सक्रिय हो चुके हैं। दिल्ली पहुंचते ही उनका ज़बरदस्त स्वागत हुआ। एयरपोर्ट पर बीजेपी नेताओं की भारी मौजूदगी रही और फिर उन्होंने सीधे पीएम मोदी से मुलाकात कर चुनावी रणनीति पर बातचीत की। यह सिर्फ उपराष्ट्रपति चुनाव नहीं, बल्कि लोकसभा 2029 की पॉलिटिकल पिच पर पहली गेंद फेंकी जा चुकी है। एनडीए और INDIA ब्लॉक दोनों अपने-अपने मोहरे सजाने में जुट गए हैं। सवाल यही है कि कौन बनेगा वो चेहरा जो इस चुनाव को सिर्फ एक पद की लड़ाई से निकालकर विचारधारा की जंग बना देगा ?