रायपुर एयरपोर्ट पर इंडिगो फ्लाइट भुवनेश्वर में इमरजेंसी लैंडिंग, तकनीकी समस्या से यात्रियों की परेशानी
रायपुर एयरपोर्ट पर इंडिगो फ्लाइट भुवनेश्वर में इमरजेंसी लैंडिंग, तकनीकी समस्या से यात्रियों की परेशानी

रायपुर एयरपोर्ट पर गुरुवार सुबह तकनीकी समस्या के कारण विमान संचालन प्रभावित हुआ। दिल्ली से रायपुर आने वाली इंडिगो फ्लाइट को टेक्निकल इश्यू के चलते भुवनेश्वर में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। इस कारण रायपुर से दिल्ली के लिए निर्धारित रिटर्न फ्लाइट 6E-6476 का शेड्यूल भी बाधित हो गया।
सुबह 9:15 बजे रायपुर में लैंडिंग करने वाली फ्लाइट को तकनीकी कारणों से डायवर्ट कर भुवनेश्वर भेजा गया। भुवनेश्वर एयरपोर्ट पर उतरने के बाद यात्रियों में काफी परेशानी और नाराज़गी देखी गई। कई यात्रियों की कनेक्टिंग फ्लाइट और विभिन्न शहरों में मीटिंग्स प्रभावित हो गईं।
इंडिगो एयरलाइन ने प्रभावित यात्रियों को मैसेज भेजकर सूचित किया कि रायपुर–दिल्ली फ्लाइट का समय बदलकर 12:15 बजे कर दिया गया है। एयरलाइन ने यह भी बताया कि विमान की टेक्निकल जांच पूरी होने के बाद ही नया शेड्यूल जारी किया जाएगा।
गौरतलब है कि इससे पहले 9 सितंबर को भी रायपुर एयरपोर्ट के नेविगेशन सिस्टम में खराबी के कारण कई फ्लाइट्स डायवर्ट और रिटाइमिंग का सामना कर रही थीं। यात्रियों ने एयरपोर्ट प्रशासन से तकनीकी खामियों को जल्द ठीक करने और सुरक्षित, सुचारू संचालन सुनिश्चित करने की मांग की है।





