टॉप-न्यूज़मध्यप्रदेशराजनीति

महू में देश की तीनों सेनाओं का साझा रण संवाद

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और CDS अनिल चौहान होंगे मौजूद

Ran Samvad: मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले इंदौर जिले की महू छावनी में पहली बार तीनों सेनाओं का संयुक्त सेमिनार “रण संवाद” आयोजित किया जा रहा है। यह आयोजन 26 और 27 अगस्त को सैन्य संस्थान में होगा, जिसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सीडीएस जनरल अनिल चौहान, थल सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी, नेवी चीफ एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी और वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अमरप्रीत सिंह मौजूद रहेंगे।

Ran Samvad
Ran Samvad

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार तीनों सेनाओं द्वारा युद्ध पद्धति में नवाचार और रणनीतिक विमर्श पर राष्ट्रीय स्तर पर विचार-विमर्श किया जाएगा। इस संवाद में युद्ध, युद्धनीति और आधुनिक तकनीक के प्रभाव पर गहन चर्चा होगी। साथ ही, शिक्षा जगत और रक्षा उद्योग की भागीदारी से आत्मनिर्भर भारत की दिशा में ठोस रणनीति पर भी बातचीत की जाएगी।

Ran Samvad
Ran Samvad

दिल्ली में ED का AAP नेता सौरभ भारद्वाज के घर छापा

दिल्ली की राजनीति मंगलवार सुबह एक बार फिर हड़कंप में आ गई जब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज के घर समेत 13 ठिकानों पर छापेमारी की। यह कार्रवाई कथित अस्पताल निर्माण घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में की जा रही है। ईडी अधिकारियों के अनुसार, निर्माण कार्यों में भारी अनियमितताओं और धन के दुरुपयोग के आरोपों की जांच की जा रही है।

दिल्ली में ED का AAP नेता सौरभ भारद्वाज के घर छापा
AAP नेता सौरभ भारद्वाज 

एजेंसी ने बताया कि, दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र के कई ठिकानों पर एक साथ तलाशी ली जा रही है। बताया जा रहा है कि अस्पताल निर्माण परियोजना में फंड के दुरुपयोग का मामला काफी समय से जांच के दायरे में था। वहीं, आम आदमी पार्टी ने ईडी की कार्रवाई को राजनीतिक बदले की भावना से प्रेरित बताते हुए इसका विरोध किया है और कहा है कि विपक्ष की आवाज दबाने के लिए एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है।

MORE NEWS>>>कौन हैं लालबागचा राजा ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
मेना फोन पर ट्रंप का निमंत्रण को ठुकरा दिया राजा, राज सोनम और वो के बीच उलझी हत्याकांड की कहानी BJP नेता के CNG पंप पर पैसों को लेकर विवाद बढ़ा। ईरान से भारतीयों को रेस्क्यू करने के ऑपरेशन को सरकार ने ‘ऑपरेशन सिंधु’ नाम दिया है।