Ranjeet Ashtami: इंदौर के पश्चिम क्षेत्र मेें स्तिथ रणजीत हनुमान मंदिर की प्रभातफेरी की परंपरा 137 साल पुरानी है। इस बार रणजीत अष्टमी मार्गशीर्ष मास के शिशिर ऋतू के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र तारीख 23 दिसम्बर सन् 2024 ई. कलि संवत् 5126, विक्रम संवत् 2081, शक संवत 1946, सोमवार, को मनाई जाएगी।
रणजीत हनुमान मंदिर में आज कलेक्टर आशीष सिंह ने ध्वजारोहण कर चार दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत की। यह आयोजन रणजीत अष्टमी के अवसर पर हुआ, जो हनुमान जी की लंका से सीता माता को लाने के बाद राम द्वारा उन्हें दी गई उपाधि से जुड़ा है। इस कार्यक्रम में भजन पूजन, सहित 51,000 दीपों का प्रज्वलन, भजन संध्या और विश्व की सबसे बड़ी प्रभात फेरी आयोजित होगी।
2008 के बाद जुटने लगी भीड़
वर्ष 2008 के पहले तक प्रभातफेरी छोटे रुप में निकलती थी, लेकिन धीरे-धीरेे भक्तों की आस्था बढ़ती गई और परंपरा ने भव्य रुप ले लिया। अनंत चतुदर्शी पर निकलने वाली झांकियों के समान भीड़ प्रभातफेरी में जुटने लगी है। 20 वर्ष पहले तक ठेलेगाड़ी पर रणजीत बाबा की तस्वीर रखकर प्रभातफेरी निकाली जाती थी। आपको बता दें कि, कोरोना की वजह से 2 साल इस परंपरा को विराम लग गया था, लेकिन पिछले साल प्रभातफेरी की भीड़े ने पिछले सारे रिकार्ड तोड़ दिए।
MORE NEWS>>>खजराना गणेश मंदिर में नए साल की तैयारियां पूरी