रतलाम: कुरान जलाने के आरोप के बाद भड़का आक्रोश, थाने पर प्रदर्शन
रतलाम: कुरान जलाने के आरोप के बाद भड़का आक्रोश, थाने पर प्रदर्शन

मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के जावरा में धार्मिक भावनाओं से जुड़ा एक गंभीर मामला सामने आया है। यहां एक महिला पर पवित्र कुरान शरीफ जलाने का आरोप लगा है, जिसके बाद क्षेत्र में तनाव की स्थिति बन गई। घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग सड़क पर उतर आए और जावरा औद्योगिक क्षेत्र थाने का घेराव कर प्रदर्शन किया।
यह मामला गुरुवार दोपहर करीब 1 बजे के बाद का बताया जा रहा है। आरोप है कि जावरा के हुसैन टेकरी क्षेत्र में रहने वाली एक सेवानिवृत्त शिक्षिका अतिया खान द्वारा घर के बाहर कुछ किताबें जलाई जा रही थीं। इसी दौरान कथित तौर पर उन किताबों में कुरान शरीफ की प्रति भी शामिल थी, जिसे देखकर आसपास मौजूद लोगों ने आपत्ति जताई।
पुलिस के अनुसार, जब इस संबंध में महिला से पूछताछ की गई तो उन्होंने कहा कि वह घर में रखी पुरानी और बेकार किताबों को जला रही थीं। महिला का दावा है कि उसे इस बात की जानकारी नहीं थी कि उन किताबों के ढेर में कुरान शरीफ की एक पुरानी प्रति भी रखी हुई है। उन्होंने इसे अनजाने में हुई घटना बताया है।
हालांकि, प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि जब किताबें जल रही थीं, तब कुछ लोगों ने जलते ढेर में कुरान शरीफ को देखा। इसके बाद समाज के अन्य लोगों को सूचना दी गई। आरोप है कि मौके पर पहुंचे एक व्यक्ति ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन इसी दौरान महिला जली हुई किताब लेकर वहां से चली गई। जली हुई किताबों के कुछ अवशेष मौके पर मौजूद लोगों ने सुरक्षित रखे।
घटना की सूचना मिलने पर मुस्लिम समाज के लोग पहले थाने पहुंचे और लिखित शिकायत दी, लेकिन देर शाम तक कार्रवाई नहीं होने से आक्रोश बढ़ गया। इसके बाद सीरत कमेटी के नेतृत्व में सैकड़ों लोग थाने पहुंचे और आरोपी महिला के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। प्रदर्शन के दौरान पुलिस को अतिरिक्त बल तैनात करना पड़ा।
मामले की जानकारी देते हुए रतलाम जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा ने बताया कि शाहीन हुसैन की शिकायत पर आरोपी महिला के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 299 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन पुलिस प्रशासन क्षेत्र में लगातार निगरानी बनाए हुए है और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की गई है।





