MP Live Updates: मध्य प्रदेश में 7929 शिक्षकों की भर्ती की जाएगी, जिसमें स्कूलों में विज्ञान शिक्षकों के साढ़े तीन हजार पद खाली हैं। हालांकि, भर्ती प्रक्रिया में विज्ञान शिक्षकों का उल्लेख नहीं किया गया है। इसको लेकर जल्द ही कार्रवाई की उम्मीद जताई जा रही है।
पर्यटन विभाग को सौंपे ओरछा के स्मारक
संस्कृति विभाग ने ओरछा के प्रमुख स्मारकों की देखरेख का जिम्मा पर्यटन विभाग को सौंप दिया है। इनमें जहांगीर महल, राज महल, शीश महल और राय प्रवीण महल शामिल हैं। ये स्मारक अब पर्यटन विभाग द्वारा शर्तों के साथ संभाले जाएंगे।
सिंहस्थ की तैयारी में उज्जैन की टीम प्रयागराज पहुंची
उज्जैन की टीम सिंहस्थ मेले की तैयारी के तहत प्रयागराज पहुंची। टीम ड्रोन से क्राउड मैनेजमेंट की बारीकियां सीख रही है, क्योंकि सिंहस्थ में लगभग 15 करोड़ श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है।
महेश्वर में 24 जनवरी को मोहन सरकार की कैबिनेट बैठक
मोहन यादव सरकार की अगली कैबिनेट बैठक 24 जनवरी को महेश्वर में होगी। बैठक में अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती वर्ष के अवसर पर चर्चा की जाएगी। इसके अलावा 27 जनवरी को मुख्यमंत्री जापान के दौरे पर जाएंगे।
सतना और जबलपुर में 450 से ज्यादा म्यूल अकाउंट्स मिले
सतना और जबलपुर में साइबर ठगी के 2000 करोड़ रुपए के मामले में 450 से ज्यादा म्यूल अकाउंट्स का पता चला है। धोखाधड़ी के बाद ठग बैंक प्रतिनिधि बनकर लोगों से संपर्क करते रहे थे। पुलिस ने मामले की जांच तेज कर दी है।
MORE NEWS>>>आज की टॉप 5 खबरे