टॉप-न्यूज़

हरिद्वार में कांवड़ियों का हंगामा

मामूली कहासुनी के बाद चश्मे की दुकान में की तोड़फोड़

Kanwar Yatra 2025: हरिद्वार में कांवड़ मेले की शुरुआत के साथ ही उपद्रव की घटनाएं सामने आने लगी हैं। हर की पौड़ी (हरिद्वार) क्षेत्र के यहाँ शिव विश्रामगृह के बाहर देर रात कुछ कांवड़ियों ने कहासुनी के बाद चश्मे की एक दुकान में जमकर तोड़फोड़ की।

Kanwar Yatra 2025
Kanwar Yatra 2025

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, इसमें साफ देखा जा सकता है कि, कैसे कुछ कांवड़िए डंडों से दुकान पर हमला कर रहे हैं और पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि, मामूली कहासुनी के बाद कांवड़िए उग्र हो गए और हिंसक व्यवहार पर उतर आए। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, आरोपी मुकेश और काढ़ा और मुकेश उर्फ बुद्धू बताए जा रहे हैं, दोनों हरियाणा के रहने वाले हैं।

तोड़फोड़ करने वाले दो कांवड़ियें अरेस्ट

हर की पौड़ी चौकी इंचार्ज संजीत कंडारी ने बताया कि, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तोड़फोड़ कर रहे कुछ कांवड़ियों को हिरासत में ले लिया गया है। हालांकि, अभी तक दुकानदार ने कोई लिखित शिकायत नहीं दी है शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। बता दें, कांवड़ मेला शुरू हुए अभी सिर्फ चार दिन ही हुए हैं, लेकिन लगातार उपद्रव और तोड़फोड़ की खबरें सामने आ रही हैं. इससे स्थानीय व्यापारी और आम लोग भी चिंतित हैं। पुलिस प्रशासन ने अपील की है कि श्रद्धालु संयम बनाए रखें और कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें।

Kanwar Yatra 2025
Kanwar Yatra 2025

MORE NEWS>>>इंदौर-उज्जैन हाईस्पीड कनेक्टिविटी प्रोजेक्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
मेना फोन पर ट्रंप का निमंत्रण को ठुकरा दिया राजा, राज सोनम और वो के बीच उलझी हत्याकांड की कहानी BJP नेता के CNG पंप पर पैसों को लेकर विवाद बढ़ा। ईरान से भारतीयों को रेस्क्यू करने के ऑपरेशन को सरकार ने ‘ऑपरेशन सिंधु’ नाम दिया है।