टॉप-न्यूज़विदेश

पहले हो चुकी थी सुनामी की भविष्यवाणी

2011 में आई महासुनामी को लेकर की थी भविष्यवाणी

Russia Earthquake: जापान में एक बार फिर से सुनामी की भयानक लहरों से हड़कंप मचा हुआ है। जापान के अलावा अमेरिका के कैलिफोर्निया और हवाई में भी सुनामी ने कहर मचाया हुआ है। इसके अलावा 8.8 तीव्रता वाले भूकंप से रूस भी दहल चुका है, ये संयोग ही है कि इन प्राकृतिक आपदाओं के बारे में एक भविष्यवक्ता ने काफी पहले भविष्यवाणी कर दी थी।

Russia Earthquake
Russia Earthquake

इस भविष्यवक्ता को जापानी ‘बाबा वेंगा’ के नाम से जाना जाता है। इनकी कही बातें इतनी सटीक होती हैं कि, कुछ महीने पहले जापान की यात्रा पर जाने वाले लोगों में हड़कंप मच गया था। जब इस भविष्यवक्ता ने जुलाई में सुनामी आने की चेतावनी दी थी, लोग जुलाई के लिए अपनी यात्राएं रद्द करने लगे थे। तब जापान के अधिकारियों ने सुनामी आने को लेकर की गई भविष्यवाणी को नजरअंदाज करने की अपील की थी।

Russia Earthquake 
Russia Earthquake

बुल्गेरियाई बाबा वेंगा से होती है रियो तात्सुकी की तुलना

जापान की ‘बाबा वेंगा’ कही जाने वाली मंगा आर्टिस्ट रियो तात्सुकी ने 5 जुलाई या इसके आसपास जापान में एक बड़ी सुनामी के आने की चेतावनी दी थी। इनकी तुलना बुल्गेरियाई भविष्यवक्ता बाबा वेंगा से की जाती है, जो कई आपदाओं और वैश्विक घटनाओं की सटीक भविष्यवाणी के लिए जानी जाती हैं।

Russia Earthquake
Russia Earthquake

2011 में आई महासुनामी को लेकर की थी भविष्यवाणी

डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, बाबा वेंगा की तरह ही जापान की रियो तात्सुकी ने भी जापान में होने वाली आपदाओं को लेकर पूर्व में सटीक भविष्यवाणियां की हैं. वह एक मंगा आर्टिस्ट हैं। मंगा एक तरह का ग्राफिक नॉवेल होता है, तात्सुकी इसी कॉमिक्स के जरिए भविष्यवाणी करती हैं।

1999 में इनकी एक ग्राफिक नॉवेल आई थी, जिसका नाम ‘द फ्यूचर आई सॉ’ था। इसमें उन्होंने 2011 में जापान में एक महाआपदा आने का संकेत दिया था, ये भविष्यवाणी एकदम सटीक थी। 2011 में एक भयानक सुनामी आई थी और इस दौरान फुकुशिमा परमाणु रिएक्टर क्षतिग्रस्त हो गया था, इस आपदा में 28 हजार लोग मारे गए थे।

Russia Earthquake
Russia Earthquake

30 जुलाई को जापान के तट पर 16 जगहों पर आई सुनामी

2021 में तात्सुकी की ‘द फ्यूचर आई सॉ’ का नया संस्करण आया था। इसमें उन्होंने जुलाई 2025 में फिर से जापान में एक सुनामी आने की भविष्यवाणी की थी। इसी भविष्यवाणी को लेकर इस साल लोग जापान जाने की अपनी छुट्टियां रद्द करे लगे थे। अब 30 जुलाई को जापान में 16 जगहों पर सुनामी की लहरें उठ रही हैं, वहां हर तरफ इमरजेंसी सायरन बज रहे हैं और एक बार फिर से ये भविष्यवक्ता चर्चा में है।

Russia Earthquake
Russia Earthquake

MORE NEWS>>>8.8 तीव्रता के भूकंप से खौफ में रूस-जापान-US

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
मेना फोन पर ट्रंप का निमंत्रण को ठुकरा दिया राजा, राज सोनम और वो के बीच उलझी हत्याकांड की कहानी BJP नेता के CNG पंप पर पैसों को लेकर विवाद बढ़ा। ईरान से भारतीयों को रेस्क्यू करने के ऑपरेशन को सरकार ने ‘ऑपरेशन सिंधु’ नाम दिया है।