टॉप-न्यूज़राजनीति

संजय राउत के बयान पर मचा सियासी बवाल

नेपाल से भारत की तुलना पर FIR दर्ज

Sanjay Raut: शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के राज्यसभा सांसद संजय राउत के ‘नेपाल हिंसा’ बयान पर सियासी बवाल मच गया है।  संजय राउत ने हाल ही में एक बयान में कहा कि “भारत में भी हालात नेपाल जैसे हैं, लेकिन गांधीवादी विचारधारा के कारण ही सरकार बची हुई है।” उनके इस बयान को लेकर अब उनकी ही पार्टी के पूर्व नेता संजय निरुपम ने मोर्चा खोल दिया है।

Sanjay Raut
Sanjay Raut

पूर्व नेता संजय निरुपम ने राउत के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है और आरोप लगाया कि वह युवाओं को भड़का रहे हैं और संविधान का उल्लंघन कर रहे हैं। संजय निरुपम का कहना है कि, “राउत का यह बयान देश की छवि को नुकसान पहुंचाने वाला है और इससे जनता के बीच भ्रम और असंतोष फैल सकता है। उन्होंने मांग की है कि राउत के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।” शिकायत के आधार पर पुलिस ने संजय राउत के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है।

पूर्व नेता संजय निरुपम
पूर्व नेता संजय निरुपम

राजनीतिक गलियारों में इसे लेकर तीखी प्रतिक्रिया सामने आ रही है। भाजपा नेताओं ने इस बयान को ‘देशद्रोही मानसिकता’ बताते हुए राउत की गिरफ्तारी की मांग की है, वहीं कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल फिलहाल इस मुद्दे पर चुप्पी साधे हुए हैं। संजय राउत की तरफ से अब तक कोई सफाई या बयान सामने नहीं आया है। फिलहाल यह मामला राजनीतिक और कानूनी दोनों मोर्चों पर तूल पकड़ता दिख रहा है।

MORE NEWS>>>जीतू पटवारी ने गौ हत्या पर उठाए सवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
मेना फोन पर ट्रंप का निमंत्रण को ठुकरा दिया राजा, राज सोनम और वो के बीच उलझी हत्याकांड की कहानी BJP नेता के CNG पंप पर पैसों को लेकर विवाद बढ़ा। ईरान से भारतीयों को रेस्क्यू करने के ऑपरेशन को सरकार ने ‘ऑपरेशन सिंधु’ नाम दिया है।