Shocking Viral Video: मध्य प्रदेश के विदिशा में महिला संगीत के दौरान दूल्हे के मामा सुरेंद्र कुमार जैन की बेटी परिणीता जैन (24 साल) की डांस करते हुए साइलेंट अटैक आने से मौत हो गयी।

दरअसल, विदिशा के माधवगंज में रहने वाले राजकुमार जैन के बेटे और उनके भाई के बेटे का विवाह समारोह एक साथ मगधम रिसॉर्ट में हो रहा था। महिला संगीत के दौरान परिवार के सदस्य स्टेज पर परफॉर्म कर रहे थे। इसी दौरान दूल्हों के इंदौर निवासी मामा सुरेंद्र कुमार जैन की बेटी परिणीता जैन भी स्टेज पर डांस करने के लिए आई और बॉलीवुड फिल्मों के अलग अलग गानों पर करीब डेढ़ मिनिट तक परिणीता ने डांस किया, लेकिन इसी बीच वह अचानक मुंह के बल स्टेज पर गिर पड़ी।
नाचते-नाचते अचानक से एक परिणीता गिरी और बेहोश हो गई, पहले तो लोगों को कुछ समय नहीं आया। जब कुछ देर तक उसके शरीर में कोई हलचल नहीं हुई तो तुरंत वहां पर मौजूद लोग अस्पताल लेकर पहुंचे। जहाँ, डॉक्टरों ने चेकअप के बाद युवती को मृत घोषित कर दिया। मामा की बेटी की मौत के बाद दूल्हों के परिवार में खुशी का मौहाल एकदम से गमगीन माहौल में तब्दील हो गया। परिजनों ने युवती का अंतिम संस्कार बेतवा नदी के पास श्मशान घाट में किया और उधर आनन-फानन में शादी की रस्में निभाई गईं।
MORE NEWS>>>छतरपुर में 8वीं के छात्र ने लहराया कट्टा