मनोरंजन

श्रद्धा कपूर की गुलाबी परफेक्शन से अनायरा गुप्ता की बिग एनर्जी तक, जानिए दो पीढ़ियों की ग्लैमरस स्टाइल स्टोरी

बॉलीवुड की एवरग्रीन अभिनेत्री श्रद्धा कपूर एक बार फिर अपने स्टाइल और चार्म को लेकर सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। हाल ही में उनकी कुछ नई तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिनमें वह गुलाबी (Pink) शेड्स में नजर आ रही हैं। श्रद्धा का यह लुक जहां एक ओर एलिगेंस और सादगी का बेहतरीन मेल दिखाता है, वहीं दूसरी ओर फैंस के बीच एक मजेदार “गुलाबी कन्फ्यूजन” भी चर्चा का विषय बन गया है।

फैंस मजाकिया अंदाज में कह रहे हैं— “गुलाब Rose होता है, Rose लाल होता है, लाल मतलब Red, लेकिन गुलाबी Pink कैसे?”
इस कन्फ्यूजन के बावजूद एक बात साफ है कि श्रद्धा कपूर किसी भी रंग को बेहद ग्रेस और आत्मविश्वास के साथ कैरी करना जानती हैं। उनका यह गुलाबी लुक सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है और फैशन प्रेमियों के लिए इंस्पिरेशन बन चुका है।

श्रद्धा कपूर ने अपने करियर की शुरुआत साल 2010 में फिल्म ‘तीन पत्ती’ से की थी, जिसमें उन्होंने छोटा सा रोल निभाया और इसके लिए उन्हें फिल्मफेयर बेस्ट फीमेल डेब्यू का नॉमिनेशन भी मिला। साल 2011 में ‘लव का द एंड’ से उन्हें पहली लीड भूमिका मिली, लेकिन असली पहचान 2013 की सुपरहिट फिल्म ‘आशिकी 2’ से बनी।

इसके बाद श्रद्धा ने एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दीं, जिनमें एक विलेन, हैदर, ABCD 2, स्त्री, छिछोरे और हालिया ब्लॉकबस्टर स्त्री 2 (2024) शामिल हैं। अभिनय के साथ-साथ श्रद्धा की फैशन सेंस और नेचुरल ब्यूटी भी उन्हें बाकी अभिनेत्रियों से अलग बनाती है।

आने वाले समय की बात करें तो श्रद्धा कपूर के पास कई बड़े और दिलचस्प प्रोजेक्ट्स हैं। वह 2026 में आने वाली डांस बायोपिक ‘विठ्ठा’, डार्क ड्रामा ‘पहाड़पंगिरा’, और ‘नो एंट्री’ के सीक्वल में नजर आएंगी। इसके अलावा, मैडॉक फिल्म्स के हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स में ‘स्त्री 3’ की भी चर्चा जोरों पर है।

वहीं दूसरी ओर, साउथ इंडस्ट्री की उभरती हुई अभिनेत्री और सोशल मीडिया सेंसेशन अनायरा गुप्ता भी नए साल 2026 की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में कर रही हैं। अपने लेटेस्ट फोटोशूट में अनायरा ने ऑलिव क्रॉप टॉप, ब्लैक हाई-वेस्ट शॉर्ट्स और स्टाइलिश बूट्स के साथ कॉन्फिडेंस से भरपूर लुक पेश किया है।

अनायरा गुप्ता ने तेलुगु रोमांटिक फिल्म से अपना डेब्यू किया था और इसके बाद तमिल फिल्म ‘कोंबुसीवी (2025)’ में भी नजर आईं। फिलहाल वह अपनी अपकमिंग तेलुगु फिल्म ‘SMV’ को लेकर चर्चा में हैं। मल्टी-लिंगुअल और ट्रेंड डांसर होने के कारण अनायरा तेजी से इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना रही हैं।

कुल मिलाकर, जहां श्रद्धा कपूर अपनी क्लासिक स्टारडम और गुलाबी परफेक्शन से दिल जीत रही हैं, वहीं अनायरा गुप्ता नए जमाने की बोल्ड और एनर्जेटिक स्टार के रूप में उभर रही हैं। दोनों ही अभिनेत्रियां 2026 में दर्शकों के लिए खास रहने वाली हैं।

MORE NEWS>>>BCCI का बड़ा फैसला: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हिंसा के बीच KKR को मुस्तफिजुर रहमान को टीम से हटाने का निर्देश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close