Shri Koshti Samaj: श्री कोष्टी समाज महानगर इन्दौर व्दारा 5 जनवरी 2025 रविवार को 24 वां युवक -युवती परिचय सम्मेलन कनकेश्वरी देवी गरबा ग्राउण्ड I.T.I. रोड़ सुखलिया इन्दौर पर आयोजित किया जा रहा है।
जानकारी देते हुए महानगर के अध्यक्ष ताराचंद्र झाँसीवाला ने बताया कि, इस अवसर पर समाज के विकास और उत्थान के लिये पूरे भारत वर्ष से समाजजन एकत्रित होगे और अपने विचार रखेगे। युवक-युवती के बायोडाटा वाली परिचय पत्रिका दर्पण का प्रकाशन भी किया जायेगा।
सम्मेलन को लेकर श्री कोष्टी समाज झांसीवाले धर्मशाला पर एक आवश्यक मीटिंग राखी गई जिसमे महानगर अध्यक्ष ताराचंद झांसीवाला, दिलीप हेडवे, कल्याण देवांग, रविंद्र श्रीवंश, मनोज बांगर, दिलीप वर्मा एवं कार्यकारिणी के पदाधिकारियों एवं महिला मण्डल समेत अनेक सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थिति थे। जिसमें कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये निर्णय लिया गया कि निमंत्रण पत्र समाज के घर कर जाकर संपर्क कर निमंत्रण पत्र बाँटे जायेगे।
MORE NEWS>>>इंदौर के लालबाग में आध्यात्मिक सेवा मेला संपन्न
श्री देवांग कोष्टी समाज महानगर इंदौर ने हिंदू आध्यात्मिक एवं सेवा संस्थान द्वारा 28 नवंबर से 2 दिसंबर तक लालबाग़ में आयोजित हिंदू आध्यात्मिक एवं सेवा मेला में अपनी सामाजिक झलकियों की प्रदर्शनी लगाई जिसमे समाज के प्रारंभिक वर्षो से वर्तमान तक के चित्र सम्मलित थे।