बाराबंकी के औसानेश्वर मंदिर में भगदड़
बंदरों की उछल-कूद से मंदिर के टिन शेड पर गिरे बिजली के तार

Ausaneshwar Temple: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में सावन के तीसरे सोमवार की पावन सुबह भयावह मंजर में बदल गई। औसानेश्वर महादेव मंदिर में जलाभिषेक के दौरान श्रद्धा का सैलाब उमड़ा, लेकिन रात करीब 2 बजे आस्था और भरोसा चीख-पुकार में बदल गया। अचानक मंदिर परिसर में फैले करंट ने सैकड़ों लोगों की जान खतरे में डाल दी। करंट की चपेट में आए श्रद्धालु डर से जान बचाने भागे, लेकिन इस अफरा-तफरी ने भीषण भगदड़ का रूप ले लिया।

इसी दौरान 16 वर्षीय प्रशांत कुमार और रमेश कुमार की जान चली गई। DM शशांक त्रिपाठी के अनुसार, बंदरों की उछल-कूद से बिजली के तार टूटकर मंदिर के टिन शेड पर गिर पड़े, जिससे करंट फैला और हादसा हुआ। CMO डॉ. अवधेश यादव ने बताया कि 29 घायलों को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया, जिनमें से दो ने रास्ते में दम तोड़ दिया। हादसे में महिलाएं और छोटे बच्चे भी घायल हुए हैं। मंदिर के बाहर हजारों लोग बेसुध अपनों को तलाशते रहे।

लोकसभा में आज ऑपरेशन सिंदूर पर 16 घंटे की बड़ी बहस
आज लोकसभा में पहलगाम आतंकी हमले और “ऑपरेशन सिंदूर” पर 16 घंटे लंबी बहस होगी। चर्चा की शुरुआत दोपहर 12 बजे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भी शामिल होने की संभावना है। सेना की इस बड़ी कार्रवाई में 100 से ज्यादा आतंकियों को ढेर किया गया था।
इससे पहले रक्षा मंत्री ने CDS और तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ रणनीतिक बैठक की। कांग्रेस ने अपने सांसदों के लिए व्हिप जारी किया है और सदन में अनिवार्य उपस्थिति के निर्देश दिए हैं। मानसून सत्र के पहले सप्ताह में विपक्ष के विरोध से सदन की कार्यवाही बाधित रही थी।
