टॉप-न्यूज़

बाराबंकी के औसानेश्वर मंदिर में भगदड़

बंदरों की उछल-कूद से मंदिर के टिन शेड पर गिरे बिजली के तार

Ausaneshwar Temple: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में सावन के तीसरे सोमवार की पावन सुबह भयावह मंजर में बदल गई। औसानेश्वर महादेव मंदिर में जलाभिषेक के दौरान श्रद्धा का सैलाब उमड़ा, लेकिन रात करीब 2 बजे आस्था और भरोसा चीख-पुकार में बदल गया। अचानक मंदिर परिसर में फैले करंट ने सैकड़ों लोगों की जान खतरे में डाल दी। करंट की चपेट में आए श्रद्धालु डर से जान बचाने भागे, लेकिन इस अफरा-तफरी ने भीषण भगदड़ का रूप ले लिया।

Ausaneshwar Temple
Ausaneshwar Temple

इसी दौरान 16 वर्षीय प्रशांत कुमार और रमेश कुमार की जान चली गई। DM शशांक त्रिपाठी के अनुसार, बंदरों की उछल-कूद से बिजली के तार टूटकर मंदिर के टिन शेड पर गिर पड़े, जिससे करंट फैला और हादसा हुआ। CMO डॉ. अवधेश यादव ने बताया कि 29 घायलों को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया, जिनमें से दो ने रास्ते में दम तोड़ दिया। हादसे में महिलाएं और छोटे बच्चे भी घायल हुए हैं। मंदिर के बाहर हजारों लोग बेसुध अपनों को तलाशते रहे।

Ausaneshwar Temple
Ausaneshwar Temple

लोकसभा में आज ऑपरेशन सिंदूर पर 16 घंटे की बड़ी बहस

आज लोकसभा में पहलगाम आतंकी हमले और “ऑपरेशन सिंदूर” पर 16 घंटे लंबी बहस होगी। चर्चा की शुरुआत दोपहर 12 बजे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भी शामिल होने की संभावना है। सेना की इस बड़ी कार्रवाई में 100 से ज्यादा आतंकियों को ढेर किया गया था।

इससे पहले रक्षा मंत्री ने CDS और तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ रणनीतिक बैठक की। कांग्रेस ने अपने सांसदों के लिए व्हिप जारी किया है और सदन में अनिवार्य उपस्थिति के निर्देश दिए हैं। मानसून सत्र के पहले सप्ताह में विपक्ष के विरोध से सदन की कार्यवाही बाधित रही थी।

Ausaneshwar Temple
Ausaneshwar Temple

MORE NEWS>>>विजयवर्गीय की लंच पार्टी में परोसा गया सियासी मनमुटाव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
मेना फोन पर ट्रंप का निमंत्रण को ठुकरा दिया राजा, राज सोनम और वो के बीच उलझी हत्याकांड की कहानी BJP नेता के CNG पंप पर पैसों को लेकर विवाद बढ़ा। ईरान से भारतीयों को रेस्क्यू करने के ऑपरेशन को सरकार ने ‘ऑपरेशन सिंधु’ नाम दिया है।