अजब-गजबटॉप-न्यूज़मनोरंजन

बिग बॉस 19 की तान्या मित्तल ने दिखाई कंडोम फैक्ट्री, वायरल वीडियो ने ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब

Tanya Mittal Condom Factory Video: ‘बिग बॉस 19’ के घर में ग्वालियर की रहने वाली तान्या मित्तल ने जब अपनी दौलत और लग्जरी लाइफस्टाइल के किस्से सुनाए थे, तब शायद ही किसी को उन पर भरोसा हुआ था। शो के दौरान कई कंटेस्टेंट्स और दर्शकों ने उन्हें ‘फेक’ करार दिया और उनके दावों को कोरी गप्प बताया। लेकिन अब तान्या मित्तल ने एक के बाद एक वीडियो शेयर कर अपने आलोचकों को करारा जवाब देना शुरू कर दिया है।

आलीशान घर, निजी लिफ्ट और लग्जरी गाड़ियों के बाद अब तान्या ने अपनी कंडोम बनाने वाली फैक्ट्री का वीडियो दिखाकर सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। यह वीडियो सामने आते ही इंटरनेट पर तान्या की रईसी और बिजनेस को लेकर नई बहस छिड़ गई है।

तान्या ने दिखाई अपनी कंडोम फैक्ट्री

बिग बॉस के घर में तान्या मित्तल ने दावा किया था कि उनका घर शो के सेट से भी बड़ा है और उनके पास कपड़ों व ज्वेलरी के लिए अलग से 1000 स्क्वायर फीट का कमरा है। उस वक्त इन दावों पर खूब मजाक बना, लेकिन अब तान्या अपने हर दावे का वीडियो प्रूफ दे रही हैं।
गार्डन, लिफ्ट और महंगी गाड़ियों के बाद उन्होंने अपने बिजनेस साम्राज्य की झलक भी दिखा दी है।

रात में किया फैक्ट्री का दौरा

हाल ही में तान्या मित्तल ‘न्यूज पिंच’ यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू के दौरान अपनी फैक्ट्री पहुंचीं। वीडियो में देखा जा सकता है कि रात के समय फैक्ट्री गेट पर कर्मचारियों ने फूलों के साथ उनका भव्य स्वागत किया। इसके बाद तान्या रिपोर्टर को पूरी फैक्ट्री घुमाती हैं और दिखाती हैं कि कंडोम बनाने की प्रक्रिया कैसे होती है।
वीडियो में बड़ी-बड़ी मशीनें, कर्मचारी और उत्पादन का माहौल साफ नजर आता है। तान्या गर्व से कहती हैं,
“मैंने शो में जो भी कहा था, वो सब सच है और आज मेरे पास है।”

View this post on Instagram

बिग बॉस और सलमान खान पर उठाए सवाल

इंटरव्यू के दौरान तान्या ने अपने बिग बॉस के सफर को याद करते हुए कहा कि उन्हें शो के अंदर लगातार छह दिनों तक मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया। उन्होंने शो के होस्ट सलमान खान पर भी तंज कसते हुए कहा कि वीकेंड पर आने वाला इंसान भी उन्हें चिढ़ाता था और ‘फेक’ साबित करने की कोशिश करता था।
तान्या ने अपने उन फैंस का धन्यवाद किया, जिन्होंने ट्रोलिंग के दौर में भी उन पर भरोसा किया।

सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस

फैक्ट्री वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया दो हिस्सों में बंट गया। एक तरफ तान्या के समर्थक उनके हौसले और सक्सेस की तारीफ कर रहे हैं, तो दूसरी ओर कुछ लोग अब भी शक जता रहे हैं।
कुछ यूजर्स का कहना है कि फैक्ट्री तान्या की नहीं बल्कि किसी और की हो सकती है। वहीं कुछ ने सवाल उठाया कि वह कर्मचारियों से ऐसे क्यों मिल रही हैं जैसे पहली बार वहां आई हों।
फिलहाल, तान्या मित्तल एक बार फिर सुर्खियों में हैं और उनकी कहानी सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा बटोर रही है।

MORE NEWS>>>AP Dhillon कंसर्ट में संजय दत्त की धमाकेदार एंट्री, जियो वर्ल्ड सेंटर में दिखा बॉलीवुड-पंजाबी म्यूजिक का जादू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close