टॉप-न्यूज़मध्यप्रदेश

करूर हादसे के बाद थलपति विजय की पहली बड़ी राजनीतिक शक्ति-परीक्षा, इरोड रैली से दिया धन्यवाद संदेश

करूर हादसे के बाद थलपति विजय की पहली बड़ी राजनीतिक शक्ति-परीक्षा, इरोड रैली से दिया धन्यवाद संदेश

तमिलनाडु के करूर में हुए दर्दनाक भगदड़ हादसे के बाद साउथ सुपरस्टार से नेता बने थलपति विजय ने अपनी पहली बड़ी राजनीतिक रैली आयोजित कर यह साफ कर दिया है कि उनके समर्थकों का उत्साह अब भी चरम पर है। 27 सितंबर 2025 को करूर में हुई भगदड़ में 41 लोगों की मौत के बाद यह विजय की पहली विशाल सार्वजनिक सभा थी, जो 18 दिसंबर 2025 को इरोड जिले में आयोजित की गई।

इरोड रैली में हजारों की संख्या में समर्थक और प्रशंसक पहुंचे। विजय ने इस मौके पर सोशल मीडिया के जरिए भी जनता का आभार जताया। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भीड़ के साथ लिया गया एक सेल्फी वीडियो साझा किया और कैप्शन में लिखा – “धन्यवाद इरोड”। वीडियो में विजय के समर्थकों का जोश और उत्साह साफ झलकता नजर आया।

View this post on Instagram

करूर हादसे के बाद इस रैली को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। किसी भी तरह की भीड़भाड़ से बचने के लिए कोई स्टेज नहीं बनाया गया। विजय ने अपनी कैंपेन बस की छत से भाषण दिया। पुलिस प्रशासन ने रैली स्थल पर 1300 से अधिक जवान, 60 सीसीटीवी कैमरे, एम्बुलेंस और मेडिकल टीम तैनात की। पूरे इलाके को 72 सेक्टरों में बांटा गया था ताकि स्थिति पर पूरी तरह नियंत्रण रखा जा सके।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस रैली में करीब 35 हजार लोग शामिल हुए। यह संख्या यह दिखाने के लिए काफी है कि करूर हादसे के बावजूद विजय के राजनीतिक प्रभाव में कोई कमी नहीं आई है।

अपने भाषण में विजय थलपति ने सत्तारूढ़ डीएमके सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने डीएमके को “बुरी ताकत” करार देते हुए अपनी पार्टी तमिलगा वेट्री कझगम (TVK) को “शुद्ध और ईमानदार ताकत” बताया। विजय ने सरकार पर भ्रष्टाचार, अधूरे वादे और कमजोर प्रशासन के आरोप लगाए। करूर हादसे को लेकर फैली अफवाहों पर भी उन्होंने कहा कि सच्चाई और कानून के जरिए सब कुछ साफ हो जाएगा

यह रैली साफ तौर पर 2026 तमिलनाडु विधानसभा चुनावों से पहले विजय की राजनीतिक तैयारी का संकेत मानी जा रही है। विजय ने पहले ही घोषणा कर दी है कि वे अपनी आखिरी फिल्म ‘जन नायकन’ पूरी करने के बाद पूरी तरह राजनीति में सक्रिय हो जाएंगे। यह फिल्म 9 जनवरी 2026 को रिलीज होने वाली है, जबकि इसका ऑडियो लॉन्च दिसंबर में मलेशिया में होने की संभावना है।

इरोड रैली ने यह संकेत दे दिया है कि थलपति विजय अब केवल एक अभिनेता नहीं, बल्कि तमिलनाडु की राजनीति में एक गंभीर दावेदार बन चुके हैं।

MORE NEWS>>>इंदौर में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 150 पाव अवैध शराब जब्त, वाहन सहित ₹97,800 का माल सीज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close