अजब-गजबटॉप-न्यूज़

प्रमोशन नहीं मिलने पर खरीद ली कंपनी

2.3 बिलियन डॉलर में खरीदी एपलबीज कंपनी

Women Buys Company: जब कर्मचारी को किसी कंपनी में प्रमोशन मिलने की आस हो और प्रमोशन ना मिले तो बहुत दुख होता है। ऐसा होने पर कर्मचारी कुछ नहीं कर पाता है। लेकिन, हाल ही में एक महिला कर्मचारी ने प्रमोशन ना मिलने से नाराज होकर जो कदम उठाया है, वो वाकई हैरान कर देने वाला है। दरअसल, इस महिला को जब प्रमोशन नहीं दिया गया तो उस महिला ने पूरी कंपनी को ही खरीद लिया और अपने बॉस को नौकरी से निकाल दिया।

हुआ यूं कि, महिला कर्मचारी को एपलबीज कंपनी में CEO की पोजीशन देने का वादा किया गया था। बाद में इसके लिए मना कर दिया गया, इसके कुछ सालों बाद महिला ने पूरी एपलबीज कंपनी खरीदने का विचार बनाया और कंपनी के बॉस को भी निकाल दिया, जिसने उसे CEO बनाने से मना किया था।

CEO का मिला था झूठा वादा

People की एक रिपोर्ट के अनुसार, सीरियल इंटरप्रेन्योर और रेस्टोरेंट ग्रुप एग्जीक्यूटिव रह चुकी जूलिया स्टीवर्ट एक पॉडकास्ट में बताती है कि वह पहले एपलबीज कंपनी की प्रेसिडेंट थी तब उन्हें वादा किया गया था कि, अगर वह कंपनी को फायदा दिलाने में सफल रही तो उन्हें CEO का बना दिया जाएगा।

स्टीवर्ट बताती है कि, उसने एक नई टीम बनाई और कंपनी को ऊपर उठाने में दिन-रात मेहनत की। स्टीवर्ट ने तीन साल की मेहनत के बाद कंपनी को फायदा भी पहुंचाया। वादे के अनुसार जब स्टीवर्ट CEO से पूछने गई की अब मेरे प्रमोशन का समय आ गया है तो सीईओ अपनी बात से मुकर गया।

झूठा वादा मिलने पर दे दिया रिजाइन

स्टीवर्ट ने जब प्रमोशन ना मिलने के पीछे की वजह मांगी तो उसे वो भी नहीं बताई गई। इन सब चीजों के चलते स्टीवर्ट ने एपलबीज से रिजाइन दे दिया और IHOP (इंटरनेशनल हाउस ऑफ पैनकेक) को जॉइन कर दिया, महिला ने फिर IHOP में पांच साल बिताए और कंपनी में सफलता मिलने पर बोर्ड ऑफ डायरेक्टर को दूसरी कंपनी खरीदने का सुझाव दिया।

कंपनी को खरीदा और पुराने बॉस को निकाला

दूसरी कंपनी खरीदने के विचार से स्टीवर्ट को ध्यान आया कि, वो उसकी पुरानी कंपनी एपलबीज भी खरीद सकते हैं। फिर काफी सोच-विचार के बाद, IHOP ने एपलबीज को 2.3 बिलियन डॉलर में खरीद लिया। स्टीवर्ट ने इसके बाद अपने पुराने बॉस एपलबीज के CEO को कंपनी से निकाल दिया, जिसने कभी उससे CEO बनाने के झूठा वादा किया था।

नहींं मानी कभी हार

स्टीवर्ट, डाइन ब्रांड्स ग्लोबल की प्रेसिडेंट और CEO रह चुकी है, उसकी उम्र 70 साल की हो चुकी है लेकिन वह अभी भी काम कर रही हैं। वह अभी बोजैंगल्स बोर्ड की सदस्य और कई अन्य जगह पर भी काम करती है, इसके अलावा स्टीवर्ट एक वेलनेस ऐप की फाउंडर भी है।

MORE NEWS>>>आगरा में उफान पर यमुना नदी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
मेना फोन पर ट्रंप का निमंत्रण को ठुकरा दिया राजा, राज सोनम और वो के बीच उलझी हत्याकांड की कहानी BJP नेता के CNG पंप पर पैसों को लेकर विवाद बढ़ा। ईरान से भारतीयों को रेस्क्यू करने के ऑपरेशन को सरकार ने ‘ऑपरेशन सिंधु’ नाम दिया है।