क्राइमटॉप-न्यूज़

फाइव स्टार होटल ले जाकर किया छात्र का यौन शोषण

मुंबई के प्रतिष्ठित स्कूल की महिला टीचर का घिनौना काम

Mumbai News: देश के शीर्ष पांच स्कूलों में से एक माने जाने वाले मुंबई के एक प्रतिष्ठित स्कूल की शिक्षक को नाबालिग छात्र से बलात्कार और शारीरिक यौन शोषण के आरोप में मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दादर पुलिस ने शिक्षक के खिलाफ POCSO एक्ट, जुवेनाइल जस्टिस एक्ट और न्याय संहिता की अन्य गंभीर धाराओं के तहत कार्यवाही कर मामला दर्ज किया है।

Mumbai News
Mumbai News

पुलिस के अनुसार, पीड़ित छात्र पर यह यौन उत्पीड़न पिछले एक वर्ष से अधिक समय से हो रहा था। इस दौरान साउथ मुंबई के कई फाइव स्टार होटलों में भी छात्र को ले जाकर यौन शोषण किया गया। साथ ही आरोपी शिक्षक छात्र को एंटी डिप्रेसेंट दवाएं भी देती थी ताकि वह चुप रहे।

परीक्षा के बाद परिजनों को दी आपबीती

छात्र ने अपनी HSC परीक्षा पूरी करने के बाद माता-पिता को उस भयावह अनुभव के बारे में बताया कि, जब आरोपी शिक्षक ने अपना नौकर भेजकर उससे मिलने का संदेश भिजवाया। इसके बाद पीड़ित के परिजनों की सूचना के बाद पुलिस में शिकायत दर्ज हुई और त्वरित कार्रवाई में शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया।

MORE NEWS>>>भीम आर्मी के पदाधिकारियों समेत 600 पर FIR

प्रयागराज के करछना तहसील के भड़ेवरा बाजार में हुए बवाल के मामले में पुलिस का एक्शन जारी है। बीते दिन पुलिस ने 10 और बवालियों को गिरफ्तार किया है, जिसे मिलाकर अबतक कुल 85 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं। अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है, घटनास्थल के फोटो/वीडियो के आधार पर पुलिस बवालियों की पहचान में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
मेना फोन पर ट्रंप का निमंत्रण को ठुकरा दिया राजा, राज सोनम और वो के बीच उलझी हत्याकांड की कहानी BJP नेता के CNG पंप पर पैसों को लेकर विवाद बढ़ा। ईरान से भारतीयों को रेस्क्यू करने के ऑपरेशन को सरकार ने ‘ऑपरेशन सिंधु’ नाम दिया है।