Ayodhya Dalit Girl Murder: अयोध्या के ग्रामसभा सहनवां, सरदार पटेल वार्ड में 3 दिन से गायब दलित युवती की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है और आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि, उन्होंने शराब के नशे में युवती को निर्वस्त्र कर उसका रेप किया और फिर अमानवीय व्यवहार कर उसकी दोनों आंखों को फोड़ दी और उसके शव को नाले के पास फेंक दिया था।
इस जघन्य हत्याकांड ने पूरे इलाके को दहला दिया। दलित युवती का शव मिलने के बाद पुलिस ने चार टीमें गठित कीं और जांच में जुट गईं। पुलिस कप्तान ने बताया कि अपराधियों का किसी राजनैतिक पार्टी से कोई संबंध नहीं मिला है। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया कि युवती की हत्या शराब के नशे में की गई थी। तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की आगे की जांच जारी है।
SSP राज करण नैय्यर ने बताया कि, इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके नाम- हरी राम कोरी, विजय साहू, दिग्विजय सिंह उर्फ बाबा हैं। इन तीनों ने शराब के नशे में युवती की हत्या अयोध्या कोतवाली क्षेत्र में स्थित एक गांव के स्कूल में की थी, फिर उसके शव को नाले के पास फेंककर फरार हो गए थे।
MORE NEWS>>>आज की टॉप 5 खबरे