क्राइमटॉप-न्यूज़

दिल्ली के वसंत कुंज में तीन भाइयों ने मिलकर की हत्या

दो ने पकड़ा और तीसरे ने चाकू से गोद दिया

Vasantkunj Murder: दिल्ली के दिल्ली के वसंत कुंज नॉर्थ में स्तिथ अर्जुन कैंप इलाके में मंगलवार को एक 24 वर्षीय युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान सनी के रूप में हुई है। वहीँ, पीड़ित के परिवार ने आरोप लगाया कि, तीन भाइयों- राहुल, रवि और राजकुमार ने मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया है।

Vasantkunj Murder
Vasantkunj Murder

दिल्ली पुलिस को मिले पीसीआर कॉल में बताया गया कि “राहुल और रवि, दोनों भाइयों ने मेरे भाई को शरीर पर कई बार चाकू मारा है, हम उसे स्पाइनल अस्पताल लेकर आए हैं, लेकिन डॉक्टर कह रहे हैं कि वह अब नहीं रहा।” जानकारी मिलते ही एएसआई स्तर के अधिकारी और पुलिसकर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे।

Vasantkunj Murder
Vasantkunj Murder

जांच के दौरान पता चला कि, घटना के वक्त राहुल और राजकुमार ने मृतक सनी के हाथ पकड़ रखे थे, जबकि रवि ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। आरोपी राहुल, रवि और राजकुमार आपस में सगे भाई हैं। घायल सनी को स्पाइनल इंजरी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की उम्र 24 साल थी और वह अर्जुन कैंप का ही रहने वाला था। घटनास्थल पर क्राइम टीम को बुलाया गया और वहां की फॉरेंसिक जांच की गई। फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुट गई है और कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

MORE NEWS>>>नई दिल्ली में सीएम मोहन यादव की मैराथन बैठकें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
मेना फोन पर ट्रंप का निमंत्रण को ठुकरा दिया राजा, राज सोनम और वो के बीच उलझी हत्याकांड की कहानी BJP नेता के CNG पंप पर पैसों को लेकर विवाद बढ़ा। ईरान से भारतीयों को रेस्क्यू करने के ऑपरेशन को सरकार ने ‘ऑपरेशन सिंधु’ नाम दिया है।