
Nemawar Bikes Accident: इंदौर-बैतूल नेशनल हाईवे पर नेमावर के समीप मंगलवार को दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

मृतक की पहचान इकलेरा निवासी 27 वर्षीय दिनेश बारेला के रूप में हुई है, जो अपने साले शिवा पिता अमर सिंह (25) और भतीजे अजय पिता चैन सिंह (15) के साथ हंडिया की ओर जा रहा था। वहीं, दूसरी बाइक पर पीड़गांव निवासी अरमान पिता कुर्बान खान (35) और अरमान पिता शकील खान (25) संदलपुर की दिशा में जा रहे थे।
हादसा सिद्धेश्वर पेट्रोल पंप के पास अन्नपूर्णा ढाबे के सामने हुआ, जहां दोनों बाइकों की सीधी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दिनेश ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को खातेगांव के शासकीय अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए हरदा जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने मृतक का पोस्टमॉर्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है। मामले की जांच जारी है।
