ट्रंप के 25% अतिरिक्त टैरिफ की डेडलाइन नजदीक
सेंसेक्स 530 अंक और निफ्टी 128 अंक गिरकर 24,839 पर पहुंचा

US Tariff Attack: डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन की ओर से भारतीय वस्तुओं पर अतिरिक्त 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने की डेडलाइन नजदीक आते ही घरेलू शेयर बाजारों में भारी उथल-पुथल देखने को मिली। मंगलवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 600 अंक से अधिक टूटा और 81,105 अंकों पर आ गया, वहीं निफ्टी भी 128 अंक गिरकर 24,839 के स्तर पर पहुंच गया। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया भी दबाव में रहा और 18 पैसे लुढ़ककर 87.74 पर बंद हुआ।

बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि, निवेशकों की धारणा पर टैरिफ का बढ़ता खतरा सीधे असर डाल रहा है, क्योंकि नए प्रावधान लागू होने के बाद आयात-निर्यात की लागत बढ़ेगी और कॉरपोरेट्स की कमाई पर दबाव बनेगा। अमेरिका की ओर से जारी मसौदा नोटिस के मुताबिक भारत पर टैरिफ का बोझ दोगुना होकर 50 प्रतिशत तक पहुंच सकता है।

माना जा रहा है कि, यह कदम यूक्रेन युद्ध के बीच भारत द्वारा रूसी तेल की लगातार खरीद पर ट्रंप प्रशासन की नाराजगी का परिणाम है। विश्लेषकों के अनुसार यदि यह प्रस्ताव लागू होता है तो आईटी, फार्मा और मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र की कंपनियों पर सबसे अधिक असर पड़ सकता है। इससे विदेशी निवेशक भी सतर्क हो गए हैं और बाजार में बिकवाली का रुख हावी है।