टॉप-न्यूज़विदेश

ट्रंप के 25% अतिरिक्त टैरिफ की डेडलाइन नजदीक

सेंसेक्स 530 अंक और निफ्टी 128 अंक गिरकर 24,839 पर पहुंचा

US Tariff Attack: डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन की ओर से भारतीय वस्तुओं पर अतिरिक्त 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने की डेडलाइन नजदीक आते ही घरेलू शेयर बाजारों में भारी उथल-पुथल देखने को मिली। मंगलवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 600 अंक से अधिक टूटा और 81,105 अंकों पर आ गया, वहीं निफ्टी भी 128 अंक गिरकर 24,839 के स्तर पर पहुंच गया। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया भी दबाव में रहा और 18 पैसे लुढ़ककर 87.74 पर बंद हुआ।

US Tariff Attack
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प

बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि, निवेशकों की धारणा पर टैरिफ का बढ़ता खतरा सीधे असर डाल रहा है, क्योंकि नए प्रावधान लागू होने के बाद आयात-निर्यात की लागत बढ़ेगी और कॉरपोरेट्स की कमाई पर दबाव बनेगा। अमेरिका की ओर से जारी मसौदा नोटिस के मुताबिक भारत पर टैरिफ का बोझ दोगुना होकर 50 प्रतिशत तक पहुंच सकता है।

US Tariff Attack
US Tariff Attack

माना जा रहा है कि, यह कदम यूक्रेन युद्ध के बीच भारत द्वारा रूसी तेल की लगातार खरीद पर ट्रंप प्रशासन की नाराजगी का परिणाम है। विश्लेषकों के अनुसार यदि यह प्रस्ताव लागू होता है तो आईटी, फार्मा और मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र की कंपनियों पर सबसे अधिक असर पड़ सकता है। इससे विदेशी निवेशक भी सतर्क हो गए हैं और बाजार में बिकवाली का रुख हावी है।

MORE NEWS>>>महू में देश की तीनों सेनाओं का साझा रण संवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
मेना फोन पर ट्रंप का निमंत्रण को ठुकरा दिया राजा, राज सोनम और वो के बीच उलझी हत्याकांड की कहानी BJP नेता के CNG पंप पर पैसों को लेकर विवाद बढ़ा। ईरान से भारतीयों को रेस्क्यू करने के ऑपरेशन को सरकार ने ‘ऑपरेशन सिंधु’ नाम दिया है।