टॉप-न्यूज़मध्यप्रदेश

3 इंटर्न महिला डॉक्टर में मारपीट का वीडियो वायरल

ड्यूटी पर तैनात महिला इंटर्न डॉक्टर की कर दी पिटाई

MP News: मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के बिरसा मुंडा शासकीय मेडिकल कॉलेज के लेबर रूम में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। वायरल वीडियो में दो महिला इंटर्न डॉक्टरों ने ड्यूटी पर तैनात एक अन्य महिला इंटर्न डॉक्टर की पिटाई कर दी, इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।

MP News 
MP News

वायरल हो रहे इस वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि, एक महिला लेबर रूम में डिलीवरी के लिए लाई गई है। उसी दौरान दो युवतियां ड्यूटी पर मौजूद महिला इंटर्न डॉक्टर शिवानी लारिया के साथ मारपीट कर रही हैं। वहीं, बीच बचाव कर रहे ड्यूटी पर तैनात पुरुष डॉक्टर को भी धमका रही हैं। दरअसल, घटना में शामिल पीड़ित शिवानी लारिया और मारपीट करने वाली योगिता त्यागी और शानू अग्रवाल तीनों यहां मेडिकल इंटर्न हैं। पिछले 2-3 दिनों से नाइट ड्यूटी को लेकर इनमें आपस में कुछ कहासुनी चल रही थी।

MP News 
MP News

पीड़ित इंटर्न शिवानी लारिया का आरोप है कि वह 11 सितंबर को अपनी नियमित ड्यूटी में मौजूद थी, तभी रात 9:30 बजे दोनों आरोपी इंटर्न वहां पहुंचीं और उसके साथ मारपीट करने लगीं। इस लड़ाई झगड़े के दौरान ही बेड पर प्रसव करा रही महिला भी पीछे दिखाई दे रही है, पीड़ित शिवानी ने अपने साथ हुए घटनाक्रम की जानकारी लिखित रूप में मेडिकल कॉलेज प्रबंधन को दी है। अस्पताल अधीक्षक डॉ नागेंद्र सिंह का कहना है कि, ड्यूटी रोस्टर को लेकर इंटर्न के बीच कहासुनी चल रही थी, इसको लेकर बाद में विवाद हो गया. इस मामले में जांच हो रही है।

MP News 
MP News

MORE NEWS>>इंदौर SI धर्मेंद्र राजपूत रिश्वत लेते गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
मेना फोन पर ट्रंप का निमंत्रण को ठुकरा दिया राजा, राज सोनम और वो के बीच उलझी हत्याकांड की कहानी BJP नेता के CNG पंप पर पैसों को लेकर विवाद बढ़ा। ईरान से भारतीयों को रेस्क्यू करने के ऑपरेशन को सरकार ने ‘ऑपरेशन सिंधु’ नाम दिया है।