क्राइमटॉप-न्यूज़

मुंबई में अंधविश्वास के चलते महिला से रेप

शरीर की बुरी आत्माओं से मुक्ति के लिए बनाये सम्बन्ध

Mumbai News: महाराष्ट्र में मुंबई से एक चौंकाने वाले मामले सामने आया है, जहाँ एक तांत्रिक ने ‘बुरी आत्माओं से मुक्ति’ के लिए अनुष्ठान करने के बहाने 32 साल की महिला के साथ कथित तौर दुष्कर्म किया। आरोपी की पहचान 45 साल के अब्दुल राशिद के रूप में हुई है।

Mumbai News
Mumbai News

सांताक्रूज पुलिस के मुताबिक, पारिवारिक समस्याओं और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रही पीड़िता, राशिद से मदद मांगने आई थी। ऐसे में उसकी कमजोरी का फायदा उठाते हुए आरोपी ने उसे यकीन दिलाया कि, उस पर भूत सवार है और वह उसे तथाकथित बुरी आत्माओं से मुक्ति दिलाने के लिए तांत्रिक अनुष्ठान कर सकता है।

अगस्त की शुरुआत में राशिद ने महिला को इन अनुष्ठानों के लिए मिलने बुलाया और उसी दौरान उसने कथित तौर पर उसके साथ बलात्कार किया। शुरुआत में, महिला को लगा कि यह कृत्य ‘उपचार’ का हिस्सा है, लेकिन बाद में उसे एहसास हुआ कि उसके साथ धोखा हुआ है।

Mumbai News
Mumbai News

उसने नजदीकी सांताक्रूज़ पुलिस से संपर्क किया और शिकायत दर्ज कराई। महिला के बयान के आधार पर, पुलिस ने राशिद के खिलाफ BNS की धारा 64, 64(2) महाराष्ट्र मानव बलि एवं अन्य अमानवीय, दुष्ट और अघोरी प्रथाओं और काला जादू निवारण एवं उन्मूलन अधिनियम, 2013 (अंधविश्वास निवारण अधिनियम) के प्रावधानों के तहत भी मामला दर्ज आरोपी तांत्रिक की तलाश शुरू कर दी हैं।

MORE NEWS>>>उत्तराखंड में 9वीं के छात्र ने टीचर को गोली मारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
मेना फोन पर ट्रंप का निमंत्रण को ठुकरा दिया राजा, राज सोनम और वो के बीच उलझी हत्याकांड की कहानी BJP नेता के CNG पंप पर पैसों को लेकर विवाद बढ़ा। ईरान से भारतीयों को रेस्क्यू करने के ऑपरेशन को सरकार ने ‘ऑपरेशन सिंधु’ नाम दिया है।