टॉप-न्यूज़मध्यप्रदेश

इंदौर में मनाया गया विश्व शौचालय दिवस

Indore News: इंदौर में आज विश्व शौचालय दिवस को ख़ास तरीके से मनाया गया,नगर निगम ने आज शहर के सार्वजिनक शौचालयों पर सेल्फी पाइंट बनाया,इस दौरान एक लाख सेल्फी का लक्ष्य रखा गया,हैरानी की बात ये रखी की मात्र एक से डेढ़ घंटे के भीतर ही 30 हजार से ज्यादा लोगों ने शौचालयों के साथ सेल्फी ले ली, विजय नगर इलाके में हुए मुख्य कार्यक्रम में महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने केयरटेकर और हेल्पर को सम्मानित भी किया।

Indore News
Indore News

इंदौर में विश्व शौचालय दिवस को बड़े उत्साह के साथ मनाया गया।स्वच्छता में लगातार देशभर में नंबर वन रहने वाले इंदौर ने इस मौके पर अनोखी पहल की।इस अभियान में महापौर पुष्यमित्र भार्गव,नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा और बड़ी संख्या में शहरवासियों ने भाग लिया। कार्यक्रम की थीम एक लाख “सेल्फी विद शौचालय” का लक्ष्य रहा,विजय नगर के पब्लिक टॉयलेट के बाहर मुख्य आयोजन रखा गया था यहाँ महापौर पुष्यमित्र भर्ग, विधायक रमेश मेंदोला,निगमायुक्त शिवम वर्मा, एमआईसी के तमाम सदस्य और बड़ी संख्या में शहरवासी शामिल हुए, स्टेज पर युवतियों ने जुंबा डांस किया। रंगमंच से जुड़े कलाकारों ने स्वच्छता का संदेश देने वाले नुक्कड़ नाटक भी खेला।सुबह 9 बजे तक 30 हजार से ज्यादा सेल्फी ली जा चुकी थी

शिवम वर्मा, निगमायुक्त, इंदौर

विश्व शौचालय दिवस पर इंदौर के पब्लिक टॉयलेट को सजाया गया और शहर के जनप्रतिनिधियों व शहरवासियों ने सेल्फी ली। इस कार्यक्रम का उद्देश्य यह था कि शहरवासी पब्लिक टायलेट को भी साफ रखे।

MORE NEWS>>>यू ट्यूबर सौरभ जोशी को बिश्नोई गैंग की धमकी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
मेना फोन पर ट्रंप का निमंत्रण को ठुकरा दिया राजा, राज सोनम और वो के बीच उलझी हत्याकांड की कहानी BJP नेता के CNG पंप पर पैसों को लेकर विवाद बढ़ा। ईरान से भारतीयों को रेस्क्यू करने के ऑपरेशन को सरकार ने ‘ऑपरेशन सिंधु’ नाम दिया है।