ग्रेटर नोएडा के मोहम्मदपुर गुर्जर गांव में यूट्यूबर की बड़ी बेहरहमी से हत्या का मामला सामने आया हैं। दरअसल, यूट्यूबर को घर से बुलाकर दोस्तों ने पहले शराब पार्टी की फिर मारपीट कर उसे घायल कर फरार हो गए। जिसके बाद घायल अवस्था में परिजनों ने यूट्यूबर को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
बता दें कि, दनकौर थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गुर्जर गांव में 28 जनवरी की रात में मनीष ने अपने घर पर पार्टी के लिए यूट्यूबर दीपक नागर को बुला लिया। जहां पर पहले शराब पार्टी में सभी ने एक साथ शराब पी और उसके बाद मनीष व अन्य लोगों ने दीपक के साथ जमकर मारपीट की। मारपीट के बाद दीपक अपने घर पहुंचा, जहां से परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन इलाज के दौरान सोमवार की शाम को उसकी मौत हो गई। इसके बाद परिजनों ने गांव के ही 6 आरोपियों के खिलाफ पुलिस से शिकायत की हैं।
इस मामले में एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि – ‘दनकौर थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गुर्जर गांव में 28 जनवरी की रात में मनीष के घर पर पार्टी थी, जिसमें यूट्यूबर दीपक को भी बुलाया गया था। वहां पर उन लोगों ने पार्टी में शराब पी और फिर उसके बाद किसी बात को लेकर आपस में कहासुनी हो गई और मारपीट में यूटूबेर की हत्या कर दी गयी।
डॉक्टर बोले – सिर में हो रही थी ब्लड क्लॉटिंग
लड़ाई में दीपक के सिर में पंच लग गया और घर पहुंचने के 1 से 2 घंटे के बाद दीपक की तबीयत खराब हो गई। उपचार के लिए ग्रेटर नोएडा के यथार्थ अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम में डॉक्टरों ने पाया कि – “उसके सिर में ब्लड की क्लॉटिंग हो रही थी जिसके चलते उसकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई।”
फिलहाल, परिजनों की सूचना के आधार पर पुलिस ने 6 आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। वहीँ, अन्य की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम जुटी हुई है।