टॉप-न्यूज़

जैसलमेर बस हादसे में 21 लोगों की मौत

मुख्यमंत्री भजनलाल पहुंचे जोधपुर अस्पताल

Jaisalmer Bus Accident: राजस्थान के जैसलमेर जिले में मंगलवार दोपहर हुआ बस हादसा प्रदेश के लिए भयावह हादसा साबित हुआ। जैसलमेर-जोधपुर हाईवे पर वार म्यूज़ियम के पास चलती एसी स्लीपर बस अचानक आग की लपटों में घिर गई। देखते ही देखते बस आग का गोला बन गई और 21 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 16 गंभीर रूप से घायल हैं, बस में कुल 57 यात्री सवार थे।

Jaisalmer Bus Accident
Jaisalmer Bus Accident

पटाखों के विस्फोट से लगी आग 

बताया जा रहा है कि हादसे से पहले बस में धुआं भर गया, जिससे दरवाज़ा लॉक हो गया और लोग बाहर नहीं निकल सके। प्रारंभिक जांच में यह संभावना जताई गई है कि आग शॉर्ट सर्किट या पटाखों के विस्फोट से लगी हो सकती है। कुछ यात्री प्री-वेडिंग शूट से लौट रहे थे जबकि कुछ दीपावली मनाने अपने गांव जा रहे थे।

हादसे में एक ही परिवार के पांच सदस्य, जिनमें माता-पिता और तीन बच्चे शामिल हैं, मौके पर ही झुलसकर जान गंवा बैठे। वहीँ, 10 साल के युनुस ने भी आज सुबह इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। महात्मा गांधी हॉस्पिटल के अनुसार अब भी 4 मरीज वेंटिलेटर पर हैं। इस बीच शवों की पहचान के लिए जोधपुर और जैसलमेर के हॉस्पिटल में डीएनए सैंपल लिए जा रहे है।

Jaisalmer Bus Accident
Jaisalmer Bus Accident

पीएम मोदी ने जताया गहरा दुख

सेना के जवान और स्थानीय लोग राहत कार्य में जुटे, जबकि प्रशासन ने ग्रीन कॉरिडोर बनाकर घायलों को जोधपुर भेजा। मृतकों की शिनाख्त डीएनए जांच से की जा रही है क्योंकि ज्यादातर शव बुरी तरह जल चुके हैं । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मृतकों के परिवारों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये की सहायता राशि की घोषणा की । मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने घायलों से अस्पताल में मुलाकात कर हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है।​

Jaisalmer Bus Accident
Jaisalmer Bus Accident

MORE NEWS>>>ग्वालियर में अंबेडकर प्रतिमा विवाद गरमाया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
मेना फोन पर ट्रंप का निमंत्रण को ठुकरा दिया राजा, राज सोनम और वो के बीच उलझी हत्याकांड की कहानी BJP नेता के CNG पंप पर पैसों को लेकर विवाद बढ़ा। ईरान से भारतीयों को रेस्क्यू करने के ऑपरेशन को सरकार ने ‘ऑपरेशन सिंधु’ नाम दिया है।