PWD के 7 इंजीनियर और 4 कॉन्ट्रैक्टर सम्मानित
इंजीनियरिंग ट्रेनिंग एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट की होगी स्थापना

Engineer’s Day 2025: मध्यप्रदेश में लोक निर्माण विभाग में काम की गुणवत्ता को सुधारने और पारदर्शिता बढ़ाने के लिए औचक निरीक्षण और ठेकेदारों पर सख्ती की जा रही है।

लोक निर्माण विभाग मंत्री राकेश सिंह ने कहा कि, जहां गड़बड़ी पाई जाती है वहां दंड लगाया जाता है, लेकिन अच्छे काम पर पुरस्कार भी दिए जाने चाहिए। इसी क्रम में 7 इंजीनियर और 4 कॉन्ट्रैक्टर को सम्मानित किया गया। अच्छा अभियंता केवल तकनीकी ज्ञान से नहीं बल्कि बेहतर कार्यशैली से बनता है। इंजीनियरों को नई तकनीक से लैस करने के लिए राज्य में ही इंजीनियरिंग ट्रेनिंग एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट की स्थापना की जाएगी।

इंजीनियर-डे पर भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा- एमपी में इंजीनियरिंग ट्रेनिंग एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट बनेगा, मंत्री बोले-दंड सुधार के लिए सीएम ने कहा कि वैज्ञानिक शोध करते हैं, लेकिन जनता की सुगमता के लिए बीच की कड़ी अभियंता होते हैं। कोरोना के दौर में हमने नमस्कार को चमत्कार देखा।
इस अवसर पर लोक निर्माण प्रबंधन प्रणाली और लोक ट्रेनिंग मोबाइल एप लॉन्च किया, जिसके जरिए काम की प्लानिंग से लेकर भुगतान तक डिजिटल सिस्टम से होगा और कागजी प्रक्रिया से मुक्ति मिलेगी। GIS मैपिंग की सुविधा भी इसमें उपलब्ध होगी। विभाग मासिक न्यूजलेटर भी जारी करेगा, जिसमें नए काम, नवाचार और समय पर पूरे हुए प्रोजेक्ट की जानकारी दी जाएगी।

वहीँ, PWD प्रमुख सचिव सुखवीर सिंह ने कहा कि, इंजीनियर सिर्फ निर्माण नहीं करते, बल्कि सड़कों और पुलों के जरिए गांव-गांव की भावनाओं को जोड़ते हैं। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, मंत्री राकेश सिंह, पीएस सुखवीर सिंह, एमपीआरडीसी एमडी भारत यादव, बिल्डिंग डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन एमडी सीबी चक्रवर्ती सहित विभागीय अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।