देश के उत्तरी राज्यों में वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण भारी बर्फबारी का अलर्ट जारी है। जम्मू कश्मीर, लद्दाख, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी से कई 556 सड़कें बंद पड़ी हैं और हिमाचल में शुक्रवार को 14 से 42 सेंटीमीटर तक बर्फबारी दर्ज की गई हैं।
मौसम विभाग (IMD) के डॉ. नरेश ने बताया कि, “4 फरवरी से एक और वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव होगा। इससे इन राज्यों में बर्फबारी होगी और इसके अलावा 8 राज्यों मध्य प्रदेश, राजस्थान, जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब और हरियाणा में 3 और 4 फरवरी को ओले गिर सकते हैं।
इन 8 राज्यों में न्यूनतम तापमान 7 से 10 डिग्री के बीच बना हुआ है। दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल और दिल्ली में शनिवार सुबह कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम रही। वहीँ, दिल्ली में विजिबिलिटी 50 मीटर दर्ज की गई, जिससे कई फ्लाइट्स और ट्रेनें लेट हैं।
उधर, नॉर्थ ईस्ट के राज्यों में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, असम, मेघालय, नगालैंड, मिजोरम मणिपुर और त्रिपुरा में 3 फरवरी को बारिश का अनुमान है। दक्षिण के राज्यों में आज मौसम साफ रहेगा और यहां ठंड का असर भी कम है।