टॉप-न्यूज़

जम्मू-कश्मीर में एवलांच का रेड अलर्ट, कई इलाको में बर्फबारी से माइनस 10 डिग्री पहुंचा तापमान, UP-बिहार में बारिश ने ठंड बढ़ाई

उत्तर भारत में वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर खत्म

जम्मू-कश्मीर में पिछले हफ्ते से लगातार हो रही बर्फबारी के बीच मौसम विभाग ने कई जिलों में एवलांच (हिमस्खलन) का रेड अलर्ट जारी किया है। डोडा, किश्तवाड़, पुंछ, रामबन, गांदरबल, बांदीपुर, बारामूला और कुपवाड़ा में एवलांच की आशंका है।

Weather Update
Weather Update

राज्य के डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने सोमवार (5 फरवरी) को पर्यटकों को अगले 24 घंटों के दौरान इन इलाकों में जाने से बचने की सलाह दी है। वहीँ, बर्फबारी से जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में तापमान लगातार गिर रहा है। गुलमर्ग में 5 फरवरी को न्यूनतम तापमान माइनस 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और 4 फरवरी को यहां माइनस 7 डिग्री तापमान था। पहलगाम में बीती रात न्यूनतम तापमान माइनस 11.9 डिग्री सेल्सियस रहा।

दूसरी तरफ, यूपी के 72 जिलों में सोमवार को बारिश हुई। मंगलवार को भी कई जिलों में बादल छाए रहे और लखनऊ में बादल के साथ घना कोहरा छाया हुआ है। बारिश के बाद सर्द हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी है। IMD ने राज्य में आज 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना जताई है।

Weather Update
Weather Update

बिहार में भी पिछले दो दिनों से जारी बूंदाबांदी का असर अब खत्म होने लगा है। हालांकि, बारिश के बाद ठंडी हवाओं से कंपकंपी एक बार फिर बढ़ गई है। मौसम विभाग ने कहा हैं कि, “पटना सहित पूरे राज्य में अगले 3 से 4 दिनों तक सर्द हवाएं बहेंगी। इस दौरान न्यूनतम तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखने को मिल सकती है।”

IMD के मुताबिक, उत्तर भारत में वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर पूरी तरह से खत्म हो गया है। इससे पंजाब-हरियाणा में भी मौसम बदल गया है। मंगलवार को दोनों राज्यों के अधिकतर जिलों में धूप खिली। हालांकि, कुछ क्षेत्रों में ठंडी हवाएं चल रही हैं। दोनों राज्यों में अगले 5 दिन मौसम साफ रहेगा।

Weather Update
Weather Update

MORE NEWS>>>केजरीवाल के PS के घर ED की रेड, मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में AAP के 10 ठिकानों पर पहुंची टीम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
मेना फोन पर ट्रंप का निमंत्रण को ठुकरा दिया राजा, राज सोनम और वो के बीच उलझी हत्याकांड की कहानी BJP नेता के CNG पंप पर पैसों को लेकर विवाद बढ़ा। ईरान से भारतीयों को रेस्क्यू करने के ऑपरेशन को सरकार ने ‘ऑपरेशन सिंधु’ नाम दिया है।