Indore News: स्वच्छता सर्वेक्षण के पहले इंदौर नगर निगम की टीम ने सख्ती शुरू कर दी है, आज शहर के आरएनटी मार्ग स्थित दो बिल्डिंग में मौजूद दुकानों में गंदगी मिलने पर निगम की टीम ने तगड़ा जुर्माना लगाया है,टीम ने चार दुकान संचालकों के खिलाफ 35-35 हजार रूपए के स्पॉट फाइन की कार्रवाई की है।
इंदौर नगर निगम की टीम के द्वारा स्वच्छता में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है, इसी कड़ी में आज नगर निगम के अपर आयुक्त के द्वारा शहर के अलग-अलग वार्डों में पहुंचकर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया गया। जहां आरएनटी मार्ग स्थित बिल्डिंगों के पार्किंग एरिया में गंदगी मिलने पर संबंधित जोन के अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए गए, जिसके बाद नगर निगम की टीम ने कार्रवाई करते हुए सिल्वर मॉल और सिल्वर सेंचुरा नाम की दोनों बिल्डिंग में मौजूद चार दुकानों पर गंदगी मिलने पर 35 – 35 हजार के स्पॉट फाइन किए हैं।
जिसमें कुल 1 लाख 40 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया। गौरतलब है कि, इंदौर शहर स्वच्छता में सात बार से नंबर वन के मुकाम पर काबिज है ऐसे में जल्द ही शहर में एक बार फिर से स्वच्छता सर्वेक्षण होना है,लिहाजा नगर निगम के अधिकारी स्वच्छता को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही बरतने के मूड में नहीं है।
MORE NEWS>>>इंदौर में लूटेरी दुल्हन का आतंक, ट्रेन में नशीला पदार्थ सुंघाकर 12 लाख नकद और 2 लाख के जेवर लेकर फरार