Indore News: इंदौर नगर निगम में 10 साल से बन रही नई निर्माणाधीन बिल्डिंग की पांचवी मंजिल से महिला कर्मचारी अचानक गिर गई,सिर के बल गिरी महिला की मौत हो गई,मौके पर पहुंची पुलिस ने केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।
इंदौर नगर निगम की नई निर्माणाधीन बिल्डिंग की पांचवी मंजिल से काम करते हुए एक महिला मजदूर गिर गई,पांचवी मंजिल से महिला सिर के बल नीचे गिरी, जिसकी वजह से उसे गंभीर चोट आई और काफी खून भी बह निकला आसपास मौजूद लोग तुरंत हरकत में आए और महिला को अस्पताल भेजा लेकिन महिला ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
मृतिका की पहचान अनीता ससोदिया के रूप में हुई है, जो मूल रूप से देवास जिले की रहने वाली थी हादसे के बाद महिला के शव को एमवाय अस्पताल भेजा गया।घटना की जानकारी मिलते ही एमजी रोड पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।पुलिस की माने तो हादसे के कारणों की जांच की जा रही है और यह जानने की कोशिश कर रही है कि महिला के गिरने के पीछे कोई लापरवाही तो नहीं थी।(Indore News)
MORE NEWS>>>आज की टॉप 5 खबरे