Breaking News: देखिये आज की टॉप 5 खबरे, जानिए देश-विदेश के सबसे चर्चित मुद्दे।
छतरपुर में प्रेम प्रसंग के चलते युवती की हत्या
सिविल लाइन थाना क्षेत्र में एमए के छात्र ने अपने किराए के कमरे में स्कूटी से मिलने आई युवती को गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना सटई रोड पर स्थित नीलेश लखेरा के मकान की तीसरी मंजिल पर हुई। आरोपी सचिन यादव महाराजा कॉलेज का एमए छात्र है, जो मकान में किराए से रह रहा था।
सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक अगम जैन, एडिशनल एसपी विक्रम सिंह, सीएसपी अमन मिश्रा और टीआई बाल्मीकि चौबे मौके पर पहुंचे। एसपी अगम जैन ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह प्रेम प्रसंग का मामला लग रहा है। पुलिस टीम इस घटना की हर पहलू से जांच कर रही है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा। मृतक युवती छतरपुर की रहने वाली बताई जा रही है और स्कूटी पर आरोपी से मिलने आई थी। घटना के पीछे के कारणों की अभी जांच की जा रही है। फिलहाल आरोपी की तलाश में पुलिस ने अभियान शुरू कर दिया है।
आज रिटायर होंगे मप्र के DGP और अपर मुख्य सचिव
मध्य प्रदेश के 1987 बैच के IPS डीजीपी सुधीर सक्सेना और 1990 बैच के IAS अपर मुख्य सचिव मलय श्रीवास्तव आज अपने पदों से रिटायर होंगे। दोनों अधिकारी अपने कार्यकाल में प्रभावशाली नेतृत्व के लिए जाने गए हैं।
भारत में हाइड्रोजन ट्रेन चलाने की तैयारी
भारत में हाइड्रोजन ट्रेनों के संचालन की तैयारी जोर पकड़ रही है। मार्च 2025 में जींद और सोनीपत रेलवे के बीच फाइनल ट्रायल किया जाएगा। ट्रेन में 8 डिब्बे होंगे, जिनकी कुल क्षमता 2,638 यात्रियों की होगी। हाइड्रोजन ट्रेन पर्यावरण अनुकूल होने के साथ ही देश के रेलवे को ऊर्जा के मामले में आत्मनिर्भर बनाएगी।
चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर ICC की PAK को दो टूक
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आयोजन को लेकर पाकिस्तान पर दबाव बढ़ गया है। आईसीसी ने साफ कहा है कि पाक को हाइब्रिड मॉडल अपनाना होगा या प्रतियोगिता से बाहर होना पड़ेगा। पाक ने फिलहाल इस शर्त को खारिज किया है। आज आईसीसी फिर से समाधान निकालने के लिए बैठक करेगी।
बोर्ड में बेहतर परिणाम लाने वाले प्राचार्य जाएंगे विदेश
बोर्ड परीक्षाओं में 10वीं और 12वीं का 95% परिणाम लाने वाले स्कूलों के प्राचार्यों को विदेश भेजने का निर्णय लिया गया है। इस बार चुने गए प्राचार्य सिंगापुर की यात्रा करेंगे। यह पहल स्कूलों में गुणवत्ता सुधारने और प्राचार्यों को वैश्विक शिक्षा प्रणाली से परिचित कराने के उद्देश्य से शुरू की गई है।
MORE NEWS>>>इंदौर के बदमाश पर 1 रुपए का इनाम घोषित