Diljit Dosanjh: इंदौर में बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के विरोध के बीच रविवार शाम को पंजाबी एक्टर और सिंगर दिलजीत दोसांझ का लाइव कंसर्ट हुआ। दिनभर विरोध के बाद शाम को भी बजरंग दल के कार्यकर्ता आयोजन स्थल के पास डटे रहे।
प्रशासन ने रात 10 बजे तक आयोजन की अनुमति दी थी। तय समय पर कार्यक्रम खत्म होने के बाद बजरंग दल ने विरोध खत्म किया और मांग पूरी करने के लिए प्रशासन का आभार जताया। बजरंग दल ने आरोप लगाया था कि इस आयोजन के जरिए शराबखोरी को बढ़ावा दिया जा रहा है। आयोजन स्थल पर शराब और मांस के स्टॉल लगाए गए हैं। हालांकि दोपहर में इन्हें हटा लिया गया था। इधर, सिंगर दिलजीत सिंह ने मंच से कहा कि मेरी टिकटें ब्लैक हो रही हैं तो इसमें मेरा क्या कसूर है।
दिलजीत ने राहत इंदौरी का शेर सुनाया और कहा कि –
“मेरे हुजरे में नहीं और कहीं पर रख दो
आसमाँ लाए हो ले आओ ज़मीं पर रख दो
अब कहां ढूंढने जाओगे हमारे कातिल
आप तो कत्ल का इल्जाम हमीं पर रख दो”
दिलजीत ने कहा – तो मीडिया वालों जितने इल्जाम मुझ पर लगाने हो लगा लो। मुझे बदनामी का डर नहीं है। जब से भारत में सिनेमा है, 10 का 20 तब से
चल रहा है। पहले सिंगर पर्दे के पीछे गाते थे और एक्टर मुंह हिलाते थे। अब गाने वाले आगे आ गए हैं, बस इतनी बात हुई। मुसीबतें तो आएगी। हम अपना काम करते जाएंगे। पहले बाहर के कलाकारों की टिकटें ब्लैक होती थी, अब भारतीय कलाकारों की टिकटें ब्लैक हो रही है। इसी को तो कहते हैं वोकल फॉर लोकल है।
MORE NEWS>>>एकनाथ शिंदे को एक के बाद एक झटका