Shri Koshti Samaj: इन्दौर के श्री कोष्टी समाज महानगर परिचय सम्मेलन में आज दिन भर जीवन साथी की तलाश हुई। वहीँ, कार्यक्रम की सांस्कृतिक प्रस्तुति में बाल स्वरुप में माता सरस्वती की आराधना की गई। उसके बाद सरस्वती वंदना और श्रीगणेश वंदना से कार्यक्रम की रुपरेखा शुरू हुई।
कार्यक्रम की रूपरेखा
श्री कोष्टी समाज महानगर इन्दौर के अध्यक्ष ताराचंद झाँसीवाला ने बताया कि, समाज का विशाल युवक-युवती परिचय सम्मेलन आज प्रातः 11.30 बजे दीप प्रज्जवलन व माँ सरस्वती की आराधना के साथ बाल स्वरुप में माता सरस्वती की वंदना की गई और गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। इस सम्मलेन में समाज के इस सम्मेलन में 5 हजार से अधिक समाज जन उपस्थित रहे।
वहीं, परिचय देने के लिए युवक-युवतियों की उपस्थिति 550 से अधिक हो गई थी। जिसमे उन्हें गिफ्ट बांटे गए, कार्यक्रम का शुभारंभ केबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय जी, विधायक क्षेत्र क्र. 2 रमेश मेन्दोला जी, विधायक क्षेत्र क्र. 3 गोलू शुक्ला जी की उपस्थिति में हुआ। वहीँ, विशेष अतिथि के रूप में नगर निगम सभापति मुन्नालाल यादव, एम.आई.सी. सदस्य राजेन्द्र राठौर, जीतू यादव, पार्षद श्रीमती विनिता धर्मेन्द्र मौर्य उपस्तिथ थे।
समाज का सहयोग
समाज के चारों ट्रस्ट के अध्यक्ष ताराचंद झाँसीवाला, दिलीप हेड़वे, रविन्द्र श्रीवंश, कल्याण देवांग, युवा संगठन अध्यक्ष मनोज बांगर, संचालक और मीडिया प्रभारी दिलीप वर्मा ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना विशेष सहयोग प्रदान किया। वहीं, कार्यक्रम के दौरान युवक – युवती परिचय वाली रंगीन पुस्तिका परिचय दर्पण का विमोचन भी हुआ।
सम्मेलन में म.प्र. के अलावा अन्य प्रदेश गुजरात, महाराष्ट्र उड़िसा, राजस्थान, कलकत्ता, उत्तर प्रदेश से पधारे डॉक्टर, इंजीनियर, साफ्टवेयर इंजीनियर, एडवोकेट व अन्य प्रतिभागी युवक-युवतियों ने बड़े उत्साह से भाग लिया और बेझिझक मंच पर आकर अपना परिचय दिया। अंत में समापन अवसर पर समाज सेवियों के साथ संपादक मंडल का सम्मान भी किया गया।
MORE NEWS>>>कुमार विश्वास ने तैमूर पर साधा निशाना