MP Live Updates: मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 10 मार्च से शुरू होगा, जो 24 मार्च तक चलेगा। 10 मार्च को राज्यपाल के अभिभाषण के बाद इस सत्र की शुरुआत होगी और 13 मार्च को राज्य का बजट पेश किया जाएगा। इस दौरान विधानसभा में कुल 9 बैठकें होंगी, जबकि बाकी 6 दिन अवकाश रहेगा। विधानसभा सचिवालय बजट सत्र की तैयारियों में जुटा हुआ है।
11 से 13 मार्च तक विधेयकों पर चर्चा होगी, वहीं 14 मार्च को होली के अवकाश के कारण 16 मार्च तक सदन की कार्यवाही स्थगित रहेगी। 17 और 18 मार्च को सदन चलेगा, और 19 मार्च को रंगपंचमी पर अवकाश रहेगा। 20 और 21 मार्च को सदन की कार्यवाही होगी, जबकि 22 और 23 मार्च को फिर अवकाश रहेगा। इस बार बजट में सोशल इम्पैक्ट बांड और जीरो-बेस्ड बजटिंग तकनीक का इस्तेमाल किया जा सकता है।

ग्लोबल इन्वेस्टर समिट
भोपाल में होने जा रही ग्लोबल इन्वेस्टर समिट की तैयारियों में मध्य प्रदेश सरकार जुटी हुई है। 30 देशों के प्रतिनिधि इस समिट में शामिल होंगे। भोपाल के मानव संग्रहालय में 20,000 लोगों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है। सरकार ने शहर के सुंदरीकरण के लिए 104 करोड़ रुपये खर्च किए हैं।
आरटीओ के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा पर ईडी का शिकंजा कसा
आरटीओ के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा, शरद जायसवाल और चेतन सिंह गौर पर अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का शिकंजा कसता जा रहा है। लोकायुक्त की लंबी पूछताछ के बाद कोर्ट ने तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है, वहीं ईडी और आयकर विभाग ने भी इनकी संपत्तियों और वित्तीय लेन-देन की जांच तेज कर दी है।
जांच में सामने आया है कि, सौरभ ने खुद को आरटीओ अधिकारी बताकर करोड़ों की बेनामी संपत्ति बनाई और होटल-रेस्तरां से लेकर कंस्ट्रक्शन कारोबार में निवेश किया। शरद और चेतन ने भी कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं, जिससे इस घोटाले की परतें खुलती जा रही हैं। अब ईडी जल्द ही तीनों को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ करेगी, जिससे कई और नाम सामने आने की संभावना है।
MORE NEWS>>>10 रुपये की बीड़ी उधार मांगने पर रॉड से पीटा